पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की स्टोरी की दोनों देशों में चर्चा हो रही है. पाकिस्तान में कई लोग उस पर आरोप लगा रहे हैं तो कुछ बातों को लेकर भारत में भी उस पर शक जाहिर किया जा रहा है. इन सबके बीच सीमा अब खुद को हिंदू और भारतीय कह रही है. वो पाकिस्तान के लोगों पर हमला भी कर रही है.
सीमा का कहना है कि वो ISI की एजेंट नहीं है. वो पाकिस्तान गई तो मार दी जाएगी. वहां के लोगों पर निशाना साधते हुए सीमा ने कहा कि कठमुल्ले लगातार उसके खिलाफ वीडियो जारी कर रहे हैं. उसे हाल ही में पता चला कि पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों को मुस्लिम बनाया जा रहा है.
'बेटियों की जिंदगी खत्म हो जाएगी'
पाकिस्तानी महिला ने कहा कि सच तो ये है कि पाकिस्तान में ये नई बात नहीं है. वहां आए दिन हिंदू लड़कियों को जबरन मुस्लिम बनाया जाता है. बस खबर अब दिखाई जा रही है. एक मां हूं और बड़ी उम्मीदें लेकर यहां आई हूं. अगर पाकिस्तान भेजा गया तो उसकी और उसकी बेटियों की जिंदगी खत्म हो जाएगी.
'अगर ऐसा होता तो भाग जाती'
इस दौरान सीमा ने दावा किया, "सचिन से शादी करने के बाद हिंदू बन गई हूं. अब पूरा पाकिस्तान हमारा दुश्मन बन चुका है. पाकिस्तानी जासूस होने के सवाल पर सीमा हैदर ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. अगर ऐसा होता तो यहां से भाग जाती क्योंकि सभी को अपनी जान प्यारी होती है".
'तीन साल से सचिन के साथ रिश्ते में हूं'
क्या आपको हिंदी बोलने की ट्रेनिंग दी गई है? इस पर सीमा हैदर ने कहा कि ये सब सचिन से प्यार के बाद हुआ है. सचिन के साथ तीन साल से रिश्ते में हूं, इसलिए सुन-सुनकर मैं सीख गई. इंग्लिश बोलने के सवाल पर सचिन की प्रेमिका ने कहा कि आज मोबाइल का दौर है. कोई जाहिल भी थोड़ा बहुत सीखकर इंग्लिश बोल सकता है. उसने भी ऐसे ही सीखी है.
ये बातें कहते-कहते रोने लगी सीमा
ये बातें कहते-कहते सीमा रो पड़ी. उसने कहा कि सचिन की तबीयत खराब है. उसे देखा तक नहीं है. दिल फटा जा रहा है. अब यहां होने वाले सवाल-जवाब से थक गई है. जब सचिन साथ बैठे होते हैं तो खुद को ताकतवर समझती हूं.
'बातों-बातों में हिंदी सीख ली'
इससे पहले सीमा ने एटीएस की पूछताछ में कहा था कि उसने साल 2019 के बाद ही PUBG खेलना शुरू कर दिया था. तब बातों-बातों में हिंदी भाषा बोलनी सीख ली, क्योंकि भारत के पढ़े-लिखे लड़कों संग वो पबजी खेलती थी.
सूत्रों का कहना है कि एटीएस ने सीमा हैदर से जब पूछा कि अर्थ, अनर्थ, शरण, जैसे शब्द बोलने कैसे सीखे और उच्चारण बिल्कुल किसी उत्तर भारतीय की तरह कैसे सीखा? तो जवाब में उसने फिर वही दोहराया कि सचिन से ही उसने यहां की भाषा सीखी.
इसके बाद पूछा गया कि सचिन मीणा तो खुद अच्छी तरह से हिंदी नहीं बोल पाता, वो पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बोली बोलता है, तो फिर तुम्हें इसकी ट्रेनिंग किसने दी? इस पर सीमा ने चुप्पी साध ली. हालांकि, वो अपनी सफाई में बोलती रही कि उसे किसी ने ट्रेनिंग नहीं दी है. वो तो सरहद पार से सिर्फ और सिर्फ अपनी मोहब्बत यानी सचिन के लिए आई है.