scorecardresearch
 

'आइए मैडम, आपके लिए मेरा दरवाजा खुला है', सीमा हैदर ने दी वायरल मिथिलेश भाभी को खुली चुनौती

वायरल भाभी मिथिलेश भाटी ने सीमा और सचिन पर आरोप लगाया है कि वो दोनों उन्हें धमकियां दिलवा रहे हैं और उनके पीछे गुंडे लगवा रहे हैं. जबकि, सीमा और सचिन का कहना है कि न तो हमने मिथिलेश के पीछे कोई गुंडे लगवाए और न ही उन्हें धमकियां दिलवाईं. चाहे तो वो इसके लिए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाकर जांच करवा सकती है.

Advertisement
X
मिथिलेश भाटी, सीमा और सचिन.
मिथिलेश भाटी, सीमा और सचिन.

पाकिस्तानी सीमा हैदर और सचिन मीणा और वायरल भाभी मिथिलेश भाटी के बीच शुरू हुई जुबानी जंग काफी आगे तक बढ़ गई है. सचिन को लप्पू-झींगुर बोलने वाली मिथिलेश भाटी के खिलाफ सीमा-सचिन ने कोर्ट से नोटिस भिजवाया है. जबकि, मिथिलेश का कहना है कि उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है. मिथिलेश ने भी वहीं सीमा-सचिन को लेकर आरोप लगाया है कि वो लोग उन्हें धमकियां दिलवा रहे हैं और जान से मारने की भी कोशिश की जा रही है.

Advertisement

एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में सचिन-सीमा और मिथिलेश भाटी आमने-सामने आए. उस दौरान दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हुई. मिथिलेश भाटी ने कहा कि मुझे सचिन के चाचा ने धमकी दी है. मेरे परिवार के पीछे गुंडे लगवाए गए हैं. साथ ही मेरे घर के बाहर हूटिंग करवाई जा रही है. इन सब का आरोप मिथिलेश भाटी ने सीमा-सचिन पर लगाया.

इस पर सीमा और सचिन ने कहा कि जब उनके पास कोई सबूत हो तभी उन पर आरोप लगाए जाएं. वो दोनों तो पुलिस की निगरानी में हैं. घर में रहते हैं और पुलिस हर समय उन पर नजर रखती है. उन्होंने किसी से भी मिथिलेश भाटी को न तो धमकी दिलवाई और न ही उनके पीछे कोई गुंडे भिजवाए.

नोटिस भेजने की बात पर सीमा ने कहा, ''मिथिलेश लगातार सचिन को लेकर उल्टी-सीधी बातें कर रही हैं. इससे हमारी भावनाएं आहत हो रही हैं. मिथिलेश कहती हैं कि उन्होंने जानबूझकर सचिन को लप्पू-झींगुर नहीं कहा था. ये तो गांव की आम बोलचाल का हिस्सा है. अगर उन्होंने जानबूझकर नहीं कहा था तो वो बार-बार पिछले डेढ़ महीने से क्यों सचिन को लेकर बॉडी शेमिंग वाले बयान दे रही हैं. ये कोई गांव की भाषा नहीं है. इतना तो मैं भी जानती हूं. अगर कोई मेरे पति के बारे में गलत बोलेगा तो मुझे उससे दिक्कत होगी ही.''

Advertisement

मिथिलेश बोलीं- मुझे नहीं मिला कोई नोटिस

इस पर मिथिलेश ने कहा कि भावनाएं तो हमारी भी आहत हुई हैं. मेरे पति को भी इस तरह ट्रॉल किया जा रहा है. मैंने जानबूझकर कुछ भी नहीं कहा. मिथिलेश ने फिर सीमा को लेकर कहा, ''मैं तो अनपढ़ हूं. लेकिन मैं अपने पति के प्रति वफादार हूं. अपना पति छोड़कर किसी और के पास नहीं गई सीमा की तरह. अगर सीमा को सचिन से इतना ही प्यार है तो गुलाम के साथ क्या उसे प्यार नहीं था? उससे भी तो उसने लव मैरिज की थी.'' नोटिस पर मिथिलेश ने कहा कि उन्हें सीमा-सचिन का कोई नोटिस नहीं मिला है. पहले नोटिस भेजें फिर वो उसका कानूनी रूप से जवाब देगी. 

'मेरे घर के दरवाजे मिथिलेश के लिए खुले हैं'

वहीं, सीमा ने कहा, ''मिथिलेश भाटी बार-बार धमकी भरे लफ्जों में कहती रहती हैं कि मैं सीमा को देख लूंगी. उन्हें अगर इतना ही शौक है मुझे देख लेने का तो मेरे घर के दरवाजे उनके लिए खुले हैं. बेशक वो हमारे घर आ सकती हैं. फिर जो देखना होगा वो देख सकती हैं. वो हमारी पर्सनल लाइफ में बोलने वाली होती ही कौन हैं? उन्हें क्यों इतनी दिक्कत हो रही है हमारी पर्सनल लाइफ से. जब यूपी एटीएस और यूपी पुलिस हमारा केस देख रही है तो मिथिलेश इसमें क्यों टांग अड़ा रही हैं.''

Advertisement

'पुलिस जांच में करेंगे सहयोग'

सीमा ने आगे कहा, ''मिथिलेश पर जिस किसी ने भी जानलेवा हमला किया उस बारे में हमें कुछ भी नहीं पता और न ही हमारा उससे कोई लेना देना हैं. हमने न तो उन्हें किसी से धमकी दिलवाई और न ही उनके पीछे कोई गुंडे भिजवाए. वो बेशक पुलिस से इसकी जांच करवा सकती हैं. हम जांच में पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे.''

Advertisement
Advertisement