पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ भारत आईं सीमा हैदर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सीमा इन दिनों सचिन मीणा के साथ नोएडा में रह रही हैं. बीते दिनों सीमा की प्रेग्नेंसी की खबरें आईं. अब एक इंटरव्यू में सीमा ने इसको लेकर खुद बताया है कि इसमें कितनी सच्चाई है. सीमा से जब पूछा गया कि जो खुशखबरी (प्रेग्नेंसी) की खबरें चल रही हैं, इसमें कितनी सच्चाई है. इस पर जवाब देते हुए सीमा ने कहा कि सच्चाई ही है. सबको एक दिन बहुत जल्द पता चल जाएगा. ये नया साल 2024 हमारे लिए बहुत खुशियां लेकर आया है.
सीमा ने कहा कि एक बात और है, वो ये कि हमारे बच्चे पढ़ने स्कूल जा रहे हैं. 2024 की शुरुआत ही हमारे लिए लकी साबित हुई है. इंस्टाग्राम पर सीमा के इंटरव्यू की ये क्लिप काफी वायरल हो रही है. तमाम लोग सीमा और सचिन को इस खुशखबरी को लेकर बधाई दे रहे हैं.
दरअसल, बीते दिनों सीमा की प्रेग्नेंसी की खबरें आईं. सीमा ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वो जल्द मां बनने वाली हैं. सीमा ने कहा था कि वे खुद चाहती हैं कि उनका और सचिन का एक बेबी हो. सीमा हैदर की प्रेग्नेंसी को लेकर सचिन के पिता ने कहा था कि उन्होंने बहू का हाथ देखा है, उसे लड़का ही होगा. उन्होंने कहा था कि वे हाथ देखकर बता देते हैं, वो कभी झूठ नहीं होता.
पबजी खेलने के दौरान सीमा और सचिन में हुआ था प्यार
बता दें कि साल 2019 में जब कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगा था, उस दौरान सीमा हैदर पाकिस्तान में और सचिन मीणा नोएडा में पबजी डाउनलोड कर खेलते थे. संयोग से सीमा और सचिन गेम खेलते खेलते एक दूसरे के संपर्क में आ गए और दोनों ने नंबर शेयर किया. इसके बाद वॉट्सएप के जरिए संपर्क में रहे. धीरे धीरे दोनों में प्यार हो गया और मिलने का फैसला कर लिया.
इसके बाद सीमा हैदर पाकिस्तान से नेपाल पहुंचीं, वहीं नोएडा से सचिन मीणा भी नेपाल पहुंचे. सचिन और सीमा का कहना है कि उन्होंने नेपाल के मंदिर में शादी की. दोनों वहां सात दिनों तक होटल में रुके और साथ में वक्त बिताया. इसके बाद सीमा अपने चार बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते भारत आ गई. जांच एजेंसियां इस मामले की अभी जांच पड़ताल कर रही हैं.