scorecardresearch
 

Seema Haider News: सीमा हैदर बनने वाली हैं 5वें बच्चे की मां, गोद भराई का VIDEO आया सामने

Seema Haider Latest News: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर जल्द ही एक नए बच्चे की मां बनने वाली हैं. रविवार को ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में उनकी गोद भराई की रस्म पूरी हुई. इस खास मौके पर सीमा के वकील और मुंह बोले भाई डॉ. एपी सिंह अपनी माता के साथ विशेष रूप से पहुंचे.

Advertisement
X
सीमा हैदर, सचिन मीणा- फाइल फोटो
सीमा हैदर, सचिन मीणा- फाइल फोटो

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर जल्द ही एक नए बच्चे की मां बनने वाली हैं. रविवार को ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में उनकी गोद भराई की रस्म पूरी हुई. इस खास मौके पर सीमा के वकील और मुंह बोले भाई डॉ. एपी सिंह अपनी माता के साथ विशेष रूप से पहुंचे. कार्यक्रम में महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाकर रस्म को यादगार बनाया. खास मौके पर पड़ोस की महिलाओं ने भी गोद भराई के पारंपरिक गीत गाकर कार्यक्रम में चार चांद लगाए.

Advertisement
गोद भराई रस्म के दौरान सीमा हैदर
गोद भराई रस्म के दौरान सीमा हैदर

आपको बता दें कि सीमा हैदर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. चाहे वह कोई भी त्यौहार हो या कोई खास मौका. वह अपना वीडियो जारी करना नहीं भूलतीं. अब सीमा हैदर बच्चे की मां बनने वाली हैं और नौवें महीने में प्रवेश कर चुकी हैं. इसी कारण रविवार को सीमा के मुंह बोले भाई और सुप्रीम कोर्ट के वकील डॉक्टर एपी सिंह ने सीमा के घर पहुंच कर गोद भराई की रस्म पूरी की. आसपास की महिलाओं ने कार्यक्रम में पहुंचकर पारंपरिक गीत भी गए.

पहले सी ही चार बच्चों की मां हैं सीमा
सीमा हैदर ने बताया कि उनके चार बच्चे पहले से हैं. लेकिन यह पहला मौका है जब उनकी गोद भराई की रस्म मनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि यह सनातन धर्म की संस्कृति है. सीमा ने एपी सिंह और उनकी माता का विशेष आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि गोद भराई की रस्म मायके की तरफ से होती है. एपी सिंह परिवार ने उन्हें इस दौरान पूरा सम्मान दिया.

Advertisement

गौरतलब है कि सीमा हैदर पब-जी गेम के जरिए सचिन मीणा के संपर्क में आई थीं. दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा. इसके बाद सीमा अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आ गईं. डॉ. एपी सिंह ने कहा कि वह सीमा को अपनी बहन मानते हैं. उन्होंने पूरे देश की तरफ से सीमा और उनके परिवार को बधाई दी. साथ ही आने वाले बच्चे के स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना की.

Live TV

Advertisement
Advertisement