scorecardresearch
 

सीमा हैदर हैं प्रग्नेंट! खुद बताया कब बनेंगी मां, दादा ने हाथ देखकर बताया होगा लड़का

Seema Haider Pregnancy: एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में सीमा हैदर ने बताया कि वो जल्द ही मां बनेंगी. इस पर जब रिपोर्टर ने पूछा क्या होली तक वो मां बन जाएंगी इस पर सीमा हैदर ने जवाब देते हुए कहा इतनी जल्दी तो नहीं लेकिन हां मेरा और सचिन का एक बच्चा जरूर होगा.

Advertisement
X
सीमा-सचिन (फाइल फोटो)
सीमा-सचिन (फाइल फोटो)

साल 2023 बीत गया है और नया साल शुरू हो चुका है, लेकिन बीते वर्ष जिस लव स्टोरी की हिन्दुस्तान से लेकर पाकिस्तान तक चर्चा रही वो हैं सीमा हैदर और सचिन की कहानी. अब नए साल के स्वागत के साथ ही सीमा हैदर ने एक बड़ी गुड न्यूज भी दे दी है. सीमा हैदर इसी साल सचिन के बच्चे की मां बनेंगी.

Advertisement

एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में सीमा हैदर  (Seema Haider Pregnancy) ने बताया कि वो जल्द ही मां बनेंगी. इस पर जब रिपोर्टर ने पूछा क्या होली तक वो मां बन जाएंगी इस पर सीमा हैदर ने जवाब देते हुए कहा इतनी जल्दी तो नहीं लेकिन हां मेरा और सचिन का एक बच्चा जरूर होगा.

सीमा हैदर के प्रग्नेंट होने के सवाल को सचिन के पिता ने भी अपनी बातों से कन्फर्म किया. इंटरव्यू के दौरान सचिन के पिता और सीमा हैदर के ससुर ने कहा कि उन्होंने बहू का हाथ देख लिया है और उसे लड़का ही होगा. सीमा के ससुर ने कहा कि वो जिसका हाथ देखकर बताते हैं वो कभी झूठ नहीं होता.

वहीं सीमा हैदर ने इंटरव्यू में बताया कि वो खुद चाहती हैं उसका और सचिन का एक बेबी हो. बता दें कि मोबाइल पर पब्जी गेम खेलते हुए पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर को यूपी के सचिन से प्यार हो गया था जिसके बाद वो अवैध तरीके से नेपाल के जरिए पाकिस्तान से हिन्दुस्तान आ गई थी और सीधे उसके गांव पहुंच गई थी. 

Advertisement

2024 में मां बनेंगी सीमा हैदर

दोनों ने नेपाल के एक मंदिर में शादी की थी जिसके बाद अब सीमा ने कहा है कि साल 2024 में उसके घर एक नन्हा मेहमान आएगा. हालांकि सीमा हैदर के अवैध तरीके से भारत आने के बाद उस पर लोगों ने पाकिस्तान का एजेंट होने का भी आरोप लगाया था जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने कई दिनों तक सीमा हैदर से पूछताछ की थी.

वहीं सीमा हैदर ने कहा था कि चाहे भले उसकी यहां जान चली आए लेकिन वो अब लौटकर पाकिस्तान नहीं जाएगी. बता दें कि सीमा हैदर के अपने पहले पति गुलाम हैदर से चार बच्चे हैं. सीमा अपने सभी बच्चों को लेकर पाकिस्तान से हिन्दुस्तान आई थीं.

Live TV

Advertisement
Advertisement