पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के सचिन की लव स्टोरी इन दिनों सुर्खियों में है. सीमा अपनी ससुराल रबूपुरा में रह रही है. यहां लोगों का तांता लगा हुआ है. पाकिस्तानी बहू की एक झलक पाने के लिए इलाके के लोग बेताब हैं. इन सबके बीच सीमा के देवर यानी सचिन के छोटे भाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वो भाभी की तारीफ करते दिख रहा है. इस दौरान वो अपने साथियों से घिरा हुआ है.
सचिन का छोटा भाई अपनी भाभी की तारीफ में कहता है, 'भाभी कतई जहर हैं. इसके साथ ही वो कहता है हम उनके देवर हैं. भाभी से मजाक भी कर सकते हैं'. इस दौरान वहां मौजूद लोग कुछ देर के लिए हंसी नहीं रोक पाए. बता दें कि इस चर्चित लव स्टोरी को लेकर अब सवाल भी उठने लगे हैं. देवबंदी उलेमा ने शक जाहिर करते हुए सीमा को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की एजेंट बताया है.
'घुसपैठियों की तरह देश में दाखिल हुई है सीमा'
मुफ्ती असद कासमी ने कहा कि सीमा अब इस्लाम में नहीं है. सरकार से मांग करते हैं कि मामले की जांच हो. सीमा घुसपैठियों की तरह भारत में दाखिल हुई है. इससे इस बात की भी आशंका है कि वो आईएसआई की एजेंट हो. जिसने पूरी जिंदगी इस्लाम में गुजारी हो वो चंद दिनों में सब कुछ भूल गई, ये कैसे हो सकता है. सरकार इसकी जांच और कार्रवाई करे.
गौरतलब है कि सीमा और सचिन की लव स्टोरी की चर्चा भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी हो रही है. दोनों का दावा है कि पबजी खेलते-खेलते दोनों एक-दूसरे से प्यार कर बैठे. इसके बाद सीमा अपना घर बेचकर भारत आ गई. उसका कहना है कि अब वो गंगा नहाएगी और हिंदू धर्म का ही पालन करेगी. उसने अपने बच्चों के नाम भी बदल दिए हैं.
सोशल मीडिया पर सीमा को ISI एजेंट बता रहे हैं लोग
ऐसी कई चीजें हैं, जो लोगों को अजीब लग रही हैं. सोशल मीडिया पर लोग उसको ISI एजेंट बता रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जो लोगों के जहन में नए सवाल पैदा कर रहा है. इसमें सीमा से एक रिपोर्टर कुछ सवाल करता है, जिनके वो जवाब नहीं दे पाती.
'सुना दूं, जी सूरत आती है. मैं भूल गई हूं सर सॉरी'
सीमा से रिपोर्टर पूछता है कि क्या आपने कभी नमाज पढ़ी है? इसके जवाब में वो कहती है कि रमजान में पढ़ी थी. नॉर्मल नहीं पढ़ती हूं. फिर रिपोर्टर सूरत फातिहा सुनाने को बोलता है? इस पर वो कहती है, 'सॉरी सर, नहीं.' रिपोर्टर कहता है कि आप मुस्लिम धर्म का कोई भी कलमा सुना सकती हैं क्या? इस पर वो बोलती है, 'सुना दूं, जी सूरत आती है. मैं भूल गई हूं सर सॉरी'. सीमा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसी को लेकर देवबंदी उलेमा ने भी सीमा पर हमला बोला है.