scorecardresearch
 

सीमा हैदर और सचिन की मुश्किलें बढ़ीं, शादी कराने वाले पंडित को कोर्ट ने भेजा नोटिस, 27 मई को अगली सुनवाई 

सीमा हैदर और सचिन मीणा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. कोर्ट ने शादी कराने वाले पंडित, वकील और बारातियों को नोटिस जारी किया है. सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के वकील की याचिका पर कोर्ट ने ये नोटिस जारी किए हैं.

Advertisement
X
सीमा और सचिन की मुश्किलें बढ़ीं (फाइल फोटो)
सीमा और सचिन की मुश्किलें बढ़ीं (फाइल फोटो)

पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आकर शादी करने वाली सीमा हैदर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. दरअसल सीमा और सचिन ने अपनी शादी की सालगिरह मनाई थी, जिसको सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने कोर्ट में याचिका दायर चुनौती दी थी. इस मामले में कोर्ट ने सीमा-सचिन की शादी कराने वाले वकील एपी सिंह, पंडित और बारातियों को नोटिस भेजा है.  

Advertisement

गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक ने बताया कि उनकी याचिका जिला न्यायालय की फैमिली कोर्ट ने स्वीकार कर ली है. कोर्ट ने शादी कराने वाले पंडित को समन जारी किया है. इसके अलावा गुलाम हैदर ने अपने सीमा के साथ भारत आए नाबालिग बच्चों के धर्म परिवर्तन पर भी सवाल उठाया है. इस मामले में अब अगली सुनवाई 27 मई को होगी. 

गौतम बुद्ध नगर की फैमिली कोर्ट ने सीमा-सचिन, एपी सिंह, पंडित और बारातियों को 25 मई को हाजिर होने के लिए कहा है. वकील मोमिन मलिक ने बताया है कि अगर ये सभी 25 मई को हाजिर नहीं होते हैं तो कोर्ट ने साफ शब्दों में कहा है कि एकतरफा सुनवाई हो सकती है. 

पाकिस्तान में बैठे गुलाम हैदर के इस कदम से मुश्किल में पड़ गई सीमा हैदर, क्या देने होंगे 6 करोड़?

Advertisement

भारत आ सकता है गुलाम हैदर 

सीमा हैदर का पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर जल्द ही भारत आ सकता है. गुलाम के वकील मोमिन मलिक ने बताया कि जल्द ही गवाही देने के लिए वो भारत आ सकते हैं. वकील ने कहा कि गुलाम के पास पुख्ता सबूत हैं, जिसे वो कोर्ट में पेश करेगा.   

सीमा आज भी गुलाम हैदर की पत्नी: वकील  

वकील मोमिन मलिक ने बताया कि कागजों में आज भी सीमा गुलाम हैदर की पत्नी है तो फिर किस आधार पर ये सभी सीमा को सचिन की पत्नी कहते हैं. जो कि सरासर इलीगल है. सीमा हैदर को सचिन की पत्नी कहने पर इन सभी लोगों को नोटिस जारी किया गया है. 

'मैं दोबारा मीणा जी की दुल्हन बनी हूं...' सीमा-सचिन ने मनाई शादी की पहली सालगिरह, रिंग पहनाकर डाली वरमाला

इससे पहले भेजा था पांच करोड़ का नोटिस  

इससे पहले गुलाम हैदर ने सीमा हैदर और सचिन मीणा को छह करोड़ का मानहानि नोटिस भेजा था. भारत में गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक ने ये नोटिस भेजा था. इतना ही नहीं मोमिन मलिक ने सीमा हैदर के वकील एपी सिंह को भी 5 करोड़ का नोटिस भेजा था. नोटिस भेजकर मलिक ने कहा था कि एक महीने के अंदर तीनों माफी मांगें और जुर्माना जमा करवाएं नहीं तो तीनों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement