पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की लव स्टोरी इन दिनों चर्चा में है. इस मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. सीमा पर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस की पैनी नजर है. इसी बीच उसको लेकर हिंदूवादी नेत्री साध्वी प्राची ने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाभी तो अच्छी है, लेकिन उसके पीछे क्या है, उसके नैन-नक्श बता रहे हैं.
साध्वी प्राची ने कहा कि अभी शांत रहिए. मीडिया से निवेदन करूंगी कि जांच होने दो. इस मुद्दे पर बाद में बात करेंगे. प्यार करना बहुत अच्छी बात है, लेकिन प्यार में शातिरपन होना एक षड्यंत्र हो सकता है. ऐसे लोगों की जांच होनी चाहिए, जो षड्यंत्र करके भारत में घुस रहे हैं. भारत कोई धर्मशाला नहीं है. हिंदुस्तान में सब प्यार प्रेम से रह रहे हैं. हिंदुस्तान के खिलाफ षड्यंत्र कतई बर्दाश्त नहीं होगा.
सीमा और सचिन से जांच एजेंसियों ने की पूछताछ
बता दें कि चार बच्चों के साथ सरहद पार कर भारत आई सीमा हैदर इन दिनों अपनी लव स्टोरी को लेकर सुर्खियों में है. वो अपने प्रेमी सचिन के साथ ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रह रही है. इसी बीच सीमा और उसके प्रेमी सचिन से यूपी एटीएस ने पूछताछ की है. एटीएस ने तीन दिन तक सीमा और सचिन से उनकी ऑनलाइन दोस्ती से लेकर भारत आने तक की जानकारी ली है.
मणिपुर मामले पर ये बोलीं साध्वी प्राची
वहीं, मणिपुर दंगो के बीच महिलाओं के साथ हुई हैवानियत के वायरल वीडियो पर साध्वी प्राची ने कहा कि मणिपुर में जो घटना हुई है, वो शर्मनाक है. इस दरिंदे को जल्दी से जल्दी फांसी मिले, ताकि देश के अंदर दूसरे दरिंदों को सबक मिल जाए.
मुख्य साजिशकर्ता और आरोपी भी गिरफ्तार
बता दें कि मणिपुर की दो महिलाओं से दरिंदगी का वीडियो वायरल हुआ था. घटना 4 मई की बताई जा रही है. मामले में पीड़ित परिवार की तरफ से 18 मई को शिकायत दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने 21 मई को एफआईआर दर्ज की थी. मगर, आरोपियों की गिरफ्तारी ढाई महीने बाद भी नहीं की गई. दो दिन पहले मामला सामने आया और देशभर में नाराजगी बढ़ी. इसके बाद मणिपुर पुलिस एक्शन में आई और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मणिपुर पुलिस ने दावा किया है कि उसने घटना के मुख्य साजिशकर्ता और आरोपी हेरोदास सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है.