यूपी के ग्रेटर नोएडा का रबूपुरा गांव इन दिनों देश के साथ ही पाकिस्तान में भी सुर्खियों में बना हुआ है. इसकी वजह है सीमा हैदर और उसकी प्रेम कहानी. सीमा अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से आई है और यहां प्रेमी के साथ रह रही है. उसके घर पर लोगों का तांता लगा हुआ है. हर दिन उसके घर पर भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. उधर, इस बात की भी आशंका जाहिर की जा रही है कि उसको जान का खतरा है. इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी भी दी है.
बता दें कि इस समय सीमा हैदर उस मोड़ पर खड़ी है, जहां एक तरफ पाकिस्तान में उसकी जान खतरे में हैं. दूसरी तरफ भारत में भी उसके सिर पर खतरा मंडरा रहा है. यहां भी सीमा की जान खतरे में है. सूत्रों के मुताबिक, सचिन से शादी करने और धर्म बदलने की वजह से सीमा पर जानलेवा हमला हो सकता है.
'उस पर जानलेवा हमला हो सकता है'
इस बात का अंदेशा यूपी पुलिस को भी है. इसी वजह से पुलिस उसकी सुरक्षा बढ़ाने पर गौर कर रही है. फिलहाल उसे पाकिस्तान नहीं भेजा जाएगा. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सीमा जिस तरह धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम से हिंदू बनने का दावा कर रही है, उससे इस बात की आशंका है कि उस पर जानलेवा हमला हो सकता है.
'हर गतिविध पर नजए बनाए हुए है पुलिस'
उन्होंने कहा कि सीमा या सचिन की तरह से अभी तक कोई सुरक्षा नहीं मांगी गई है. मगर, पुलिस उसके घर पर नजर बनाए हुए है. वर्दी और सिविल ड्रेस में पुलिस के जवान हर गतिविधि पर नजए बनाए हुए हैं. बता दें कि चार बच्चों के साथ सरहद पार कर भारत आई सीमा इन दिनों सचिन के साथ रबूपुरा में रह रही है.
लोग उससे बात करने और उसकी एक झलक पाने के लिए बेताब दिख रहे हैं. कई लोग उसकी लव स्टोरी का समर्थन कर रहे हैं तो कई लोग सीमा को संदिग्ध बता रहे हैं. उसे खुफिया एंजेंट मान रहे हैं.
दोनों को 4 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था
सीमा और सचिन को पुलिस ने 4 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल दोनों कोर्ट से जमानत पर रिहा हैं. इस पर फैसला आना अभी बाकी है कि क्या सीमा को भारत में ही रहने दिया जाएगा या पाकिस्तान वापस भेज दिया जाएगा?
सचिन और सीमा दोनों का कहना है कि ऑनलाइन गेम पबजी खेलते वक्त दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ था. पहले दोनों गेम खेला करते थे, फिर फोन पर बात करने लगे और बाद में वीडियो कॉल करने लगे. सीमा का कहना है कि सचिन उसे भारत दिखाया करता था और वो उसे पाकिस्तान दिखाती थी.