scorecardresearch
 

सीमा-सचिन अब बाबा बागेश्वर धाम में लेना चाहते हैं सात फेरे, नेपाल के मंदिर में कर चुके हैं शादी

पाकिस्तानी सीमा हैदर (Seema Haider) और उनके प्रेमी सचिन ने बताया कि वे बाबा बागेश्वर यानि पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) से आशीर्वाद लेकर शादी करेंगे. इससे पहले सीमा ने कहा था कि उन्होंने नेपाल के मंदिर में सचिन के साथ शादी कर ली है. ये भी कहा कि वो अब भारत में लीगल तरीके से कोर्ट मैरिज करेंगी.

Advertisement
X
पंडित धीरेंद्र शास्त्री, सीमा और सचिन (फाइल फोटो)
पंडित धीरेंद्र शास्त्री, सीमा और सचिन (फाइल फोटो)

सचिन-सीमा हैदर की प्रेम कहानी... इन दिनों इस प्रेमी जोड़े की लव स्टोरी हर किसी की जुबान पर है. फिलहाल यह जोड़ा नोएडा (Noida) में रह रहा है. लोग दूर-दूर से इनसे मिलने के लिए पहुंच रहे हैं. वे पाकिस्तानी बहू को देखता चाहते हैं और उनसे बात करना चाहते हैं. मीडिया भी कहां पीछे रहने वाला है. कई चैनल इस कपल का इंटरव्यू ले रहे हैं. 'आजतक' ने भी सीमा-सचिन (Seeema-Sachin) ने बात की, जिसमें दोनों ने अपनी शादी को लेकर एक खास बात बताई.

Advertisement

इस जोड़े ने कहा कि वे बाबा बागेश्वर यानि धीरेंद्र शास्त्री से मिलकर उनके सामने शादी करना चाहते हैं. लेकिन उनकी सभा में जाने के लिए इस प्रेमी जोड़े को पुलिस से परमिशन लेनी पड़ेगी. दरअसल, 4 जुलाई को पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया था. फिलहाल वे कोर्ट से जमानत पर रिहा हैं. 

जेवर कोर्ट ने दोनों को जमानत इसी शर्त पर दी है कि वो घर छोड़ कर नहीं जाएंगे. इस मामले में कार्रवाई अभी जारी है. फिलहाल इस मामले को अब यूपी ATC देखेगा. हेडक्वार्टर पुलिस के साथ मिलकर वह इस मामले की संयुक्त जांच करेगा. सीमा हैदर के बैकग्राउंड और उसकी बताई कहानी को पुलिस वैरिफाई करने में लगी थी. अब सीमा के मोबाइल फोन से लेकर उसके सोशल मीडिया पर सक्रियता को भी जांचा जाएगा.

UP ATS करेगी मामले की जांच

Advertisement

UP ATS सीमा हैदर के पाकिस्तान से दुबई और फिर नेपाल के रास्ते भारत आने के पूरे रूट और नेटवर्क को खंगालेगी. इस पूरे मूवमेंट के दौरान सीमा हैदर के मददगार, उसने किन मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया पूरा डाटा खंगाला जाएगा.

दूसरी तरफ केंद्रीय खुफिया एजेंसियां भी सीमा हैदर के पाकिस्तान में बैकग्राउंड चेक करवा रही हैं. सीमा हैदर का पूरा प्रोफाइल और पाकिस्तान में उसके परिजनों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. सीमा हैदर के साथ-साथ ग्रेटर नोएडा में रहने वाले सचिन का भी बैकग्राउंड UP ATS खंगालेगी.

वहीं, सीमा हैदर ने दावा किया है कि जब वो मार्च महीने में सचिन से नेपाल में मिली थी तो दोनों ने एक मंदिर में शादी की थी. उसका प्रूफ भी उसके पास है. सीमा ने ये भी कहा था कि वो भारत में लीगल तरीके से सचिन से शादी करेगी. अब उन्होंने ये भी इच्छा जताई है कि वो बाबा बागेश्वर का आशीर्वाद लेकर उनके सामने शादी करेंगे.

सीमा की सुरक्षा बढ़ाने पर गौर कर रही पुलिस

बहरहाल, देखना ये होगा कि सीमा को भारत में रहने की परमिशन मिलती है या उसे पाकिस्तान वापस भेज दिया जाएगा. पुलिस सीमा की सुरक्षा बढ़ाने पर गौर कर रही है. फिलहाल, उसे पाकिस्तान नहीं भेजा जाएगा. अब सवाल उठता है क्या सीमा को भारत में रहने का वीजा मिल सकता है. इस बाबत सूत्रों का कहना है कि सचिन बतौर पति इसके लिए अर्जी देता है तो सीमा को लंबी अवधि का वीजा मिल सकता है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement