scorecardresearch
 

'SDM को सैफई-इटावा-मैनपुरी भेज दो' छात्रा की मौत पर DM से बोलीं BJP विधायक पूनम संखवार

रसूलाबाद से बीजेपी विधायक पूनम संखवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज बड़ा दुख का विषय है कि हमारे भैसवा गांव के पाल नगर की 16 साल की बच्ची स्कूल से घर निकली, तो ट्रक चालक ने उसको कुचल दिया. मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रार्थी को पांच लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा और उसके साथ ही पट्टा भी दिया जाएगा.

Advertisement
X
बीजेपी विधायक पूनम संखवार.
बीजेपी विधायक पूनम संखवार.

उत्तर प्रदेश में जीरो टॉलरेंस और भ्रष्टाचार खत्म करने पर भाजपा सरकार चल रही है, लेकिन जिलों में बैठे अधिकारियों की लापरवाही की चलते जनता कहीं ना कहीं परेशान दिखाई दे रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि प्रदेश सरकार में भाजपा महिला विधायक पूनम संखवार खुद ही अधिकारियों पर लापरवाही और भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर उनको फटकार लगा रही है.

Advertisement

मामला कानपुर देहात का है. यहां रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के आर.पी.एस स्कूल से पाल नगर की रहने वाली 15 साल की चांदनी पढ़कर साइकिल से घर जा रही थी. तभी एक तेज रफ्तार डीसीएम (ट्रक) ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी. इससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई . छात्रा की मौत पर स्थानीय लोगों ने हंगामा करते हुए सड़क को जाम कर दिया. 

पूनम संखवार गाड़ी से उतरकर स्थानीय लोगों की बात

हंगामा करीब 6-7 घंटे तक चलता रहा. छात्रा की मौत और हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सड़क से जाम को खुलवा दिया, लेकिन गुस्साए स्थानीय लोगों ने फिर से हंगामा कर रोड जाम कर दिया. इसी दौरान रसूलाबाद से बीजेपी विधायक पूनम संखवार गुजर रही थी. उनकी गाड़ी हंगामा और जाम में फंस गई और अपनी गाड़ी से उतरकर स्थानीय लोगों की बात सुनने लगी. 

Advertisement

जिलाधिकारी से एसडीएम को तहसील से हटाने की मांग

इसके बाद उन्होंने खुद अपने फ़ोन से एसडीएम को फोन कर मौके पर बुलाने की कोशिश की, लेकिन एसडीएम ने मीटिंग में होने की बात कह कर उनकी बात को टाल दिया. विधायिका जी ने क्षेत्र में लोगों के बढ़ रहे आक्रोश को देखते हुए जिलाधिकारी को फोन कर एसडीएम की लापरवाही के चलते जिलाधिकारी से एसडीएम को तहसील से हटाने की मांग कर दी. 

आर्थिक मदद के साथ पट्टा देने का दिया आश्वासन

साथ ही महिला विधायक का कहना था कि जब हम मौके पर मौजूद हैं, तब आप लोग का यह रवैया है. अगर, हम न होते तो क्या होता. साथ ही भाजपा विधायक पूनम संखवार ने यह भी कहा कि तहसील में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार चल रहा है. ऐसे एसडीएम को सैफई, इटावा या मैनपुरी भेज देना चाहिए, जहां पर जाकर वह काम करें.  मृतक छात्रा के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद के साथ उन्हें पट्टा देने का भी आश्वासन दिया.

पूनम संखवार ने कही ये बात

बीजेपी विधायक पूनम संखवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज बड़ा दुख का विषय है कि हमारे भैसवा गांव के पाल नगर की 16 साल की बच्ची स्कूल से घर निकली, तो ट्रक चालक ने उसको कुचल दिया. मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रार्थी को पांच लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा और उसके साथ ही पट्टा भी दिया जाएगा. मैं उनकी पूरी मदद करूंगी. पूरे प्रदेश में पूरे देश में लॉयन ऑर्डर बिल्कुल सही चल रहा है. मगर, रसूलाबाद की एसडीएम रसूलाबाद लायक नहीं हैं. वह सैफई या मैनपुरी चली जाए ज्यादा अच्छा रहेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement