scorecardresearch
 

एक ही रात में तीन कत्ल के पीछे क्या है कहानी..! प्रयागराज पुलिस का दावा- जल्द होगा खुलासा

UP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक ही रात में तीन कत्ल हो गए. इसके बाद आसपास दहशत फैल गई. यह घटनाएं झूंसी, नवाबगंज और फूलपुर थाना क्षेत्रों में हुईं. पुलिस अब इन तीनों मामलों की कड़ियां जोड़ने में जुटी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे रहस्य से पर्दा उठाया जाएगा. जांच-पड़ताल की जा रही है.

Advertisement
X
मामले की जांच में जुटी पुलिस. (Representational image)
मामले की जांच में जुटी पुलिस. (Representational image)

संगम नगरी प्रयागराज में जहां महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं, वहीं एक ही रात में हुई तीन हत्याओं ने सनसनी फैला दी है. यह वारदात झूंसी, नवाबगंज और फूलपुर थाना क्षेत्रों में हुई है. पुलिस तीनों मामलों की जांच पड़ताल में जुटी है. अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जल्द ही खुलासा किया जाएगा.

Advertisement

पहला मामला झूंसी का है. यहां लॉज के कमरे में एक महिला की खून से सनी लाश मिली थी, जिसके बाद हड़कंप मच गया था. मृतक महिला एक युवक के साथ लॉज में आई थी और खुद को पति-पत्नी बताते हुए कमरा किराए पर लिया था. इसके बाद सुबह लॉज के बाथरूम में महिला की लाश खून से लथपथ मिली, जबकि उसका साथी फरार था.

लॉज मालिक संजय ने कहा था कि दोनों को 500 रुपये में कमरा दिया था. मृतक महिला और फरार युवक की कोई पहचान नहीं हो पाई, क्योंकि उन्होंने कोई आईडी जमा नहीं की थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. इस मामले में डीसीपी अभिषेक भारती ने बताया था कि महिला की शिनाख्त कराने और आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: डिनर, डांस और वीडियो… लुधियाना में पति ने ऐसे रचा पत्नी की हत्या का जाल, देखें वारदात

वहीं दूसरा मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र के टिकरी गांव का है. यहां 70 वर्षीय वृद्धा की लाश चारपाई पर मिली थी. मृतका का नाम केवला देवी था, जो अपने पशुबाड़े में सो रही थी. मृतका का बेटा और बहू पक्के मकान में रहते थे, जबकि वह खुद पशुबाड़े में सोती थी. सुबह जब बहू ने जाकर देखा तो केवला देवी मृत पड़ी थीं, उनके हाथ बंधे हुए थे. बहू ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का शक जताया. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू की. पुलिस का कहना है कि जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा.

तीसरी घटना फूलपुर की है. यहां तालाब किनारे एक किशोर की बेरहमी से हत्या कर दी गई. आरोप है कि पहले उसकी पिटाई की गई, इसके बाद सिर पर भारी चीज से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया. ग्रामीणों ने कहा था कि हत्यारों ने युवक को कहीं बाहर से लाकर पहले उसकी पिटाई की, फिर हत्या कर पहचान छुपाने के लिए सिर कुचल दिया. फूलपुर पुलिस मृतक की पहचान कराने में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. महाकुंभ जैसे आयोजन के बीच इन तीन हत्या के मामलों ने सनसनी फैला दी है. प्रयागराज पुलिस गहन जांच कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement