scorecardresearch
 

मेरठ में दो साल बाद किट्टू हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, बदले की आग में मासूम की गई जान!

मेरठ में दो साल से लापता 5 साल की मासूम किट्टू की हत्या का खुलासा हुआ है. पुलिस ने आरोपी सुमित कुमार को गिरफ्तार किया, जिसने बदले की भावना से गला घोंटकर किट्टू की हत्या कर शव खेत में दफना दिया. पुलिस जेसीबी से खुदाई कर शव तलाश रही है, लेकिन अब तक बरामद नहीं हुआ है.

Advertisement
X
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र में करीब दो साल पहले लापता हुई 5 साल की मासूम मानवी उर्फ किट्टू की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. हालांकि, पुलिस अभी तक बच्ची के शव को बरामद नहीं कर सकी है और दो दिनों से लगातार खेत में खुदाई कर रही है.

Advertisement

कैसे हुई मासूम की हत्या?

मामला जनवरी 2023 का है. मेरठ के मुल्तान नगर में रहने वाले धीरेंद्र सिंह की बेटी मानवी उर्फ किट्टू अचानक लापता हो गई थी. घटना की रात धीरेंद्र की पत्नी पुष्पा ब्रह्मपुरी स्थित एक निजी अस्पताल में ड्यूटी पर थी. घर में किट्टू अपने पिता के साथ थी. रात करीब 11 बजे किट्टू घर के गेट की कुंडी खोलकर बाहर निकली और कुछ देर वहीं खड़ी रही. तभी एक युवक वहां आया और उसे गोद में उठाकर ले गया.

यह भी पढ़ें: मेरठ में पकड़े गए दो हथियार तस्कर... 20 से 30 हजार रुपये में बेचते थे अवैध पिस्टल

इस वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगा, जिसमें संदिग्ध युवक बच्ची को ले जाता हुआ नजर आ रहा था. हालांकि, आरोपी की पहचान कर पाना पुलिस के लिए मुश्किल साबित हो रहा था. इस बीच बच्ची की मां पुष्पा ने हाल ही में पुलिस को सूचना दी कि उसकी बेटी के अपहरण और हत्या के पीछे सुमित कुमार नामक युवक का हाथ हो सकता है. पुष्पा ने बताया कि सुमित करीब दो साल पहले उनके घर के ऊपर वाले हिस्से में किराए पर रहता था.

Advertisement

बदले की आग में मासूम की हत्या

पुलिस ने सुमित को हिरासत में लेकर जब कड़ी पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि उसकी भाभी गर्भवती थी और किट्टू की मां पुष्पा ने उसे कुछ खाने को दिया था, जिससे उसका गर्भपात हो गया. इसी घटना से नाराज होकर सुमित ने पुष्पा से बदला लेने की ठान ली. योजना के तहत, सुमित ने घटना वाली रात किट्टू का अपहरण किया और घर से महज 100 मीटर की दूरी पर ले जाकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को पास के खेत में दफना दिया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

पुलिस की छानबीन और आरोपी की गिरफ्तारी

पिछले दो सालों से पुलिस लगातार आरोपी की पहचान और बच्ची की बरामदगी की कोशिश कर रही थी. इस केस में 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और कई लोगों से पूछताछ की गई. आखिरकार, दो दिन पहले आरोपी की पहचान होने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया. पूछताछ में उसने अपराध कबूल कर लिया और शव को खेत में दफनाने की जानकारी दी.

शव की तलाश जारी

अब पुलिस आरोपी के बताए स्थान पर खुदाई कर शव की तलाश में जुटी है. दो दिनों से खेत में जेसीबी से खुदाई की जा रही है, लेकिन अब तक किट्टू का शव बरामद नहीं हुआ है. मेरठ एसपी सिटी आयुषी विक्रम ने बताया कि बच्ची के अपहरण के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की थी और एक संदिग्ध व्यक्ति का सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा था. आरोपी की पहचान होते ही उसे गिरफ्तार किया गया और उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. पुलिस अब शव बरामद करने की कोशिश कर रही है. इस मामले में आरोपी सुमित पर पहले से भी कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं. उसे न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement