scorecardresearch
 

मां-भाई और मामा ही निकले नाबालिग लड़की के कातिल, खुद बताई वजह, संभल हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा

संभल जिले में नाबालिग युवती की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने बताया कि युवती को उसके भाइयों ने ही मां और मामा के सहयोग से गोली मारी थी. इस वारदात का आरोप किसी और पर डालने की कोशिश की गई थी.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में संभल हत्याकांड के आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में संभल हत्याकांड के आरोपी

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में नाबालिग युवती की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने बताया कि युवती को उसके भाइयों ने ही मां और मामा के सहयोग से गोली मारी थी. इस वारदात में युवती से कथित तौर पर दुष्कर्म करने वाले आरोपी और उसके साथियों को फंसाने की कोशिश की गई थी. फिलहाल, मृतक युवती की मां और दो भाइयों सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. ऑनर किलिंग की इस वारदात में शामिल मृतका का मामा अभी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. 

Advertisement

संभल एसपी विश्नोई ने बताया कि बीते मंगलवार की रात को जब युवती घर जा रही थी, तब रास्ते में बड़े भाई ने ही उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. शुरुआत में ऐसा माना जा रहा था कि हत्या के पीछे दुष्कर्म के आरोपी हैं, लेकिन जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए. युवती के हत्यारे कोई और नहीं बल्कि उसके भाई, मां और मामा ही निकले. 

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बहन के गलत चाल-चलन के कारण उन्होंने सोची-समझी साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी भाइयों और मां की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई कंट्री मेड पिस्टल और कारतूस बरामद कर ली है.  

दरअसल, कैला देवी थाना इलाके की निवासी नाबालिग युवती बीते बुधवार की रात को अपनी मां के साथ बस में सवार होकर गाजियाबाद से वापस लौटी थी. सौधन बस स्टैंड पर नाबालिग का एक भाई अपनी बहन और मां को लेने के लिए पहुंचा था.  इसी दौरान घर लौटते समय कार सवार दूसरे भाई ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस दौरान युवती का मामा भी मौके पर मौजूद था. गोली मारने के बाद वे मौके से भाग निकले और पुलिस को फर्जी कहानी बताई. 

Advertisement

मृतक युवती के भाई ने हत्या का आरोप 20 दिन पहले ही जेल से छूटकर आए बहन से दुष्कर्म के एक आरोपी सहित दो अन्य लोगों पर लगा दिया. जिसपर पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज करके दुष्कर्म के आरोपी रिंकू और पप्पू को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन पुलिस की शुरुआती जांच पड़ताल के कुछ घंटे बाद ही एसपी ने हत्या के मुकदमे में नामजद कराए गए दुष्कर्म के आरोपियों को क्लीनचिट दे दी. साथ ही एसओजी, क्राइम ब्रांच और सर्विलांस सहित तीन टीमें गठित की थीं.

दुष्कर्म पीड़िता की मां बृजवती और भाई नीरज के द्वारा बताए गए घटनाक्रम के अनुसार पुलिस की टीमों ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तलाशने शुरू किए तो जांच के बाद युवती की हत्या में घटना के समय साथ में मौजूद उसकी मां व दो भाइयों के शामिल होने के सुराग मिले. जिसके बाद क्राइम ब्रांच, कैला देवी थाना पुलिस टीम और सीओ अनुज चौधरी ने पीड़िता की मां और दो भाई नीरज और विनीत को हिरासत में ले लिया.  

पुलिस की टीमें तीनो को हिरासत में लेकर थाने ले आई, जहां अलग-अलग टीमों ने आरोपियों से पूछताछ की तो मृतका के भाई नीरज और विनीत ने अपनी ही बहन की गोली मारकर हत्या करने की बात कबूलते हुए ऑनर किलिंग की वारदात का पर्दाफाश कर डाला. 

Advertisement

पूछताछ के दौरान हत्यारोपियों ने बताया बहन के दो लड़कों से अफेयर के चलते समाज में बदनामी हो रही थी. पुलिस-थाना भी हुआ. ऐसे में तंग आकर खुद ही बहन को मौत के घाट उतार डाला.  एसपी कृष्ण विश्नोई ने बताया कि दोनों भाइयों और मां से पूछताछ में जानकारी मिली कि लड़की के गलत चाल-चलन लगने की वजह से तीनों ने मिलकर मर्डर की प्लानिंग की थी. इन लोगों ने सोची समझी साजिश के तहत हत्या के मुकदमे में भी दुष्कर्म के आरोपियों को नामजद करा दिया था, क्योंकि इनको लग रहा था कि पुलिस दुष्कर्म के आरोपियों को ही पकड़कर ले जाएगी. मगर उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले. 

Live TV

Advertisement
Advertisement