उत्तर प्रदेश के देवरिया में तहसीलदार अभय राज पर एक महिला ने शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगया है. पीड़िता का आरोप है कि गर्भवती होने पर उसका गर्भपात भी करवाया गया. SP के निर्देश पर इस मामले में पुलिस ने दुष्कर्म, मानसिक उत्पीड़न और गर्भपात के तहत FIR दर्ज कर ली है.
पीड़िता थाना एकौना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. महिला का आरोप है कि वह अपने क्षेत्र के लोगों का काम कराने के लिए तहसील जाया करती है. इसी दौरान उसकी मुलाकात रुद्रपुर तहसील में तैनात तहसीलदार अभय राज से हुई.
दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और आरोपी तहसीलदार ने पीड़िता को शादी का वादा कर झांसे में ले लिया. इसके बाद उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा. पिछले कुछ महीनों से वह ऐसा कर रहा था, लेकिन शादी की बात टाल जाता था.
10 रुपये के स्टांप पर जबरन लिखाया राजीनामा
जब उसने शादी के लिए दबाव बनान शुरू किया तो तहसीलदार अभय राज उसे धमकी दी और कहा कि तुम नौकरानी बनने के लायक भी नहीं हो शादी तो दूर है. इसके बाद पीड़िता ने DM से मिलकर शिकायत की और उसे CO रुद्रपुर के पास बयान के लिए भेजा गया.
पीड़िता ने आरोप लगाया कि वह मंगलवार को CO दफ्तर से निकल रही थी. तभी आरोपी तहसीलदार अभय राज ने अपने चेंबर में खींच लिया. इसके बाद 10 रुपये के स्टांप पेपर पर लिखे राजीनामा पर जबरन अंगूठा लगवा लिया. साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगा कि आगे से कुछ ऐसा करोगी, तो जान से मरवा दूंगा.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की- एसपी
इस मामले पर एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि एक महिला ने रुद्रपुर तहसील में कार्यरत एक अधिकारी के खिलाफ शिकायत दी है. इसमें पीड़िता ने अधिकारी के खिलाफ शादी का वादा कर यौन शोषण और मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है.
इस संदर्भ में जो तहरीर प्राप्त हुई है, उसके आधार पर रुद्रपुर थाना पर सुसंगत धाराओं में FIR दर्ज कर ली गई है. मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.