scorecardresearch
 

Fatehpur wedding celebratory firing: शादी में जश्न बना आफत, हर्ष फायरिंग में तीन लोग घायल, आरोपी की तलाश में पुलिस

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना जहानाबाद के एक गेस्ट हाउस में हुई, जहां आरोपी स्कॉर्पियो से फरार हो गया. पुलिस ने उसे दूल्हे का करीबी रिश्तेदार बताया और गिरफ्तारी के लिए कानपुर में दबिश दी जा रही है. घायलों का इलाज जारी है.

Advertisement
X
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की घटना सामने आई है. जहानाबाद थाना क्षेत्र के कस्बे स्थित एक गेस्ट हाउस में सोमवार की रात बारात के दौरान युवकों ने कई राउंड हर्ष फायरिंग की, जिससे शादी का माहौल अचानक दहशत में बदल गया. इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी की पहचान कर ली है, जो दूल्हे का करीबी रिश्तेदार बताया जा रहा है.

Advertisement

दरअसल, सोमवार रात कानपुर के घाटमपुर से बारात जहानाबाद आई थी. शादी समारोह के दौरान कुछ युवकों ने असलहे निकालकर फायरिंग शुरू कर दी. यह फायरिंग महज खुशी जाहिर करने के लिए की गई थी, लेकिन इसमें तीन लोगों को गोलियां लग गईं. घायलों की पहचान  बाला (40) निवासी घाटमपुर, कानपुर नगर, मुल्ला उमर (50) निवासी चिल्ली, थाना जहानाबाद, जिला फतेहपुर, शमशाद (30) निवासी काजी टोला बाईपास, जहानाबाद के रूप में हुई है.

फायरिंग

ये भी पढ़ें- Harsh Firing Case Noida: बारात में खुशी का जश्न बना मातम, हर्ष फायरिंग में मासूम की गई जान, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

घटना के बाद समारोह में हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जहानाबाद पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हैलेट अस्पताल, कानपुर रेफर कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फायरिंग करने वाला युवक एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर मौके से फरार हो गया. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी एक हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Advertisement

फायरिंग

मामले में SP ने कही ये बात

एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि हर्ष फायरिंग करने वाले युवक की पहचान हो गई है. वह दूल्हे का करीबी रिश्तेदार है. युवक को गिरफ्तार करने के लिए कानपुर पुलिस की टीम रवाना हो गई है और शाम तक दोषी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हर्ष फायरिंग में घायल तीनों युवकों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और सभी खतरे से बाहर हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement