शाहजहांपुर में रेप का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें आरोपी और विक्टिम दोनों नाबालिग हैं. यहां एक 12 साल के लड़के ने अपनी 8 वर्षीय कजन के साथ ही गलत काम को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि परिवार के सभी बड़े सदस्य काम से बाहर गए हुए थे. घर पर दोनों भाई-बहन अकेले थे. तभी लड़के ने घटना को अंजाम दिया.
एएसपी संजय कुमार ने न्यूज एजेंसी को बताया कि शनिवार को जब घर पर कोई नहीं था. तभी लड़के ने अपनी कजन को अकेला पाकर उसके साथ गलत हरकत करनी शुरू कर दी. इसके बाद घर से बाहर काम पर गए बच्ची के माता पिता को लोगों ने सूचना दी कि उसकी बेटी घायल हो गई है.
घर पर अकेली थी बच्ची
बेटी के बारे में खबर सुनते ही मां-पिता दौड़े-दौड़े घर आए, तो देखा बेटी खून से लथपथ पड़ी हुई है. पहले तो उनलोगों को कुछ समझ में नहीं आया. पहले तो पीड़ित बच्ची के माता-पिता उसे डॉक्टर के पास ले गए. फिर बेटी से घटना के बारे में पूछताछ की तो सारा माजरा पता चल गया. इसके बाद थाना में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया.
घटना के बाद आरोपी नाबालिग फरार
फिलहाल बच्ची हॉस्पिटल में एडमिट है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं आरोपी लड़के के खिलाफ पॉस्को एक्ट की धारा और भारतीय न्याय संहिता की धारा 65(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना के बाद से आरोपी लड़का फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.