scorecardresearch
 

Shahjahanpur: मस्जिद से झंडा हटाने वाले तीन लोग गिरफ्तार, श्रीराम लिखे ध्वज का अपमान करने वाले 17 लोगों पर एक्शन

शाहजहांपुर में एक मस्जिद से झंडा हटाने के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दूसरे मामले में पुलिस ने श्रीराम लिखे ध्वज का अपमान करने वाले 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक मस्जिद पर लगा झंडा उतारकर भगवा झंडा फहराने के आरोप में तीन लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, जिले की ही तिलहर पुलिस ने ‘श्रीराम’ लिखे झंडे का कथित तौर पर अपमान करने के एक अन्य मामले में पांच नामजद तथा 12 अज्ञात लोगों सहित 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र के लालबाग चौडेरा में बनी एक मस्जिद में सोमवार की रात गांव के ही तीन युवकों ने एक मस्जिद पर लगा हरे रंग के झंडे को उतार दिया और उसकी जगह पर भगवा झंडा लगा दिया. उन्होंने बताया कि गांव के ही रहने वाले फलालुद्दीन ने पुलिस को घटना की सूचना दी इसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई.

ये भी पढ़ें: 'भगवान राम का अनादर संविधान निर्माताओं का अपमान', जयपुर में बोले उपराष्ट्रपति धनखड़

मीणा ने बताया कि इस मामले में अंकित कठेरिया, रोहित जोशी तथा रोहित सक्सेना नामक व्‍यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उन्‍हें आज गिरफ्तार कर लिया गया. उन्‍होंने बताया कि मौके पर एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और इलाके में शांति कायम है. तिलहर के पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रियांक जैन ने बताया कथित घटना बतलैया गांव की है. उन्होंने बताया, ‘शिकायत के आधार पर पांच नामजद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है.’

Live TV

Advertisement
Advertisement