scorecardresearch
 

कलयुगी बेटे की क्रूरता: शराब के नशे में मां की भाले से हत्या, ईंट से कुचला मुंह

बेटा अपनी मां से मकान बनाने के लिए पैसे मांग रहा था. मां के इनकार करने पर उसका गुस्सा भड़क गया. उसने पास रखे भाले से मां की पीठ में वार किया, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ी. इसके बाद विनोद ने ईंट उठाकर मां के मुंह पर प्रहार कर उसकी जान ले ली.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. निगोही थाना क्षेत्र के गनपतपुर गांव में शराबी बेटे ने अपनी 65 वर्षीय मां की भाले से बेरहमी से हत्या कर दी. मकान बनाने के लिए पैसे न देने से नाराज बेटे ने पहले मां की पीठ में भाला मारा और फिर ईंट से मुंह कुचलकर उसे मौत के घाट उतार दिया. ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

गनपतपुर गांव का विनोद शराब का आदी था. शुक्रवार को वह नशे में अपनी मां से मकान बनाने के लिए पैसे मांग रहा था. मां के इनकार करने पर उसका गुस्सा भड़क गया. उसने पास रखे भाले से मां की पीठ में वार किया, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ी. इसके बाद विनोद ने ईंट उठाकर मां के मुंह पर प्रहार कर उसकी जान ले ली. इस क्रूरता से गांव में सनसनी फैल गई.

ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस ने लिया हिरासत में
घटना के बाद आसपास के लोगों ने शोर सुना और मौके पर पहुंचे. उन्होंने विनोद को पकड़कर रस्सी से बांध दिया और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची निगोही थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. ग्रामीणों में इस घटना से गहरा आक्रोश है.

Advertisement

पुलिस का बयान
सीओ निगोही प्रियांक जैन ने बताया, "शाम को सूचना मिली कि गनपतपुर में एक युवक ने अपनी मां को भाले से मारकर हत्या कर दी. उच्च अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. FSL टीम ने भाला और सबूत जमा किए. शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. 

आरोपी हिरासत में है, पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई होगी." पुलिस ने मामले में गहन जांच शुरू कर दी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement