यूपी के शाहजहांपुर में दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे. लेकिन सुलह के बाद जैसे ही वे बाहर निकले फिर से लड़ाई हो गई. देखते ही देखते एक पक्ष ने दूसरे पर फायर झोंक दिया. थाने के सामने हुई इस दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल, पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
वीडियो में देखा जा सकता कैसे थाने के गेट पर दबंग असलहा/राइफल लहरा रहे हैं. इस बीच फायरिंग भी होती है. वहीं, पुलिस तमाशबीन बनी खड़ी रहती है. घटना से इलाके में अफरातफरी मच जाती है. लोगों का कहना है कि दबंगों में पुलिस का खौफ नहीं दिखा, इसीलिए वे थाने के बाहर ही बवाल काटते नजर आए.
वहीं, पुलिस का कहना है कि दो पक्षों के बीच 1 लाख रुपये के लेनदेन का विवाद था. पुलिस ने वार्ता के लिए थाने बुलाया था, लेकिन वार्ता के बाद जाते समय गेट पर विवाद हो गया. जिसमें एक पक्ष ने हवाई फायरिंग कर दी. इसपर पुलिस ने 6 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दो टीमें बना दी हैं.
दरअसल, पूरी घटना थाना मदनापुर गेट की है. बताया जा रहा है कि हरसिमरन सिंह और सत्येंद्र सिंह दोनों आपस मे सगे साले और बहनोई हैं. इनके बीच में एक लाख रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था. बीते दिन दोनों पक्षों को वार्ता के लिए थाने पर बुलाकर आपसी समझौता कर दिया गया था. मगर जैसे ही दोनों पक्ष थाने के गेट पर पहुंचे उनमें फिर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. तभी एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को धमकाने के लिए हवाई फायरिंग कर दी. किसी ने इसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
इस वायरल वीडियो में झगड़े के दौरान पुलिस भी मौके पर खड़ी दिखाई दे रही है. लेकिन किसी पुलिसवाले ने झगड़े को रोकने की कोशिश नहीं की. मामले में एसपी सिटी संजय कुमार ने कहा कि उक्त प्रकरण में थाने पर उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. जिसमें 6 नामजद और दो-तीन अज्ञात नाम दिए गए हैं. गिरफ्तारी के लिए दो टीमें बना दी है, शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी.