scorecardresearch
 

शाहजहांपुर में मुठभेड़… दो बदमाशों के पैर में लगी गोली, एक सिपाही भी घायल 

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है, जबकि बदमाशों की फायरिंग में एक सिपाही भी घायल हुआ है. घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़े गए बदमाशों पर अलग-अलग थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

Advertisement
X
मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते पुलिस अधिकारी.
मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते पुलिस अधिकारी.

यूपी के शाहजहांपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है, जबकि बदमाशों की फायरिंग में एक सिपाही को भी गोली लगी है. घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़े गए बदमाशों पर अलग-अलग थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. 

Advertisement

थाना खुदागंज पुलिस को मुखबिर से कमलापुर नहर पट्टी के पास गौकसी के मामले में वांछित बदमाशों के मौजूद होने की सूचना मिली थी. एसपी ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि इस जानकारी के बाद पुलिस ने जाल बिछाकर बदमाशों को घेर लिया. खुद को घिरता हुआ देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें- Ghaziabad: ब्लेड से की पत्नी और 11 साल के बेटे की हत्या, सुसाइड की कोशिश… कारोबारी ने डायरी में लिखी वजह

पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इसमें मुन्ना और निसार नाम के दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई. आनन-फानन में घायल बदमाशों को पकड़कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाया गया है. इसी दौरान बदमाशों की फायरिंग में सिपाही रोहित कुमार भी गोली लगने से घायल हो गया है. उसका भी इलाज चल रहा है.  

Advertisement

मौका पाकर 3 बदमाश हो गए फरार 

एसपी ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि मुठभेड़ और फायरिंग के दौरान मौका पाकर 3 अन्य बदमाश घटना स्थल से भागने में कामयाब रहे. पकड़े गए बदमाश शातिर अपराधी हैं. उन पर गौतस्करी, पुलिस मुठभेड़, हत्या के प्रयास और गैंगस्टर सहित कई मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस मौके से फरार हुए फरार बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही है. जल्द ही फरार 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement