scorecardresearch
 

दो गांठ लहसुन के लिए शैतान सिंह बना हत्यारा, लाठी से पीटकर ले ली बुजुर्ग की जान 

उत्तर प्रदेश के फर्रखाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बुजुर्ग की लाठी से पीट-पीटकर सिर्फ इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि उसने दबंग के खेत से दो गांठ लहसुन की तोड़ ली थी. इस मामले में मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. 

Advertisement
X
मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस कर रही है कार्रवाई.
मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस कर रही है कार्रवाई.

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में एक ऐसा मामला सामने आया, जहां खेत से दो गांठ लहसुन की तोड़ने पर एक वृद्ध की हत्या कर दी गई. शैतान सिंह पर ऐसा शैतान सवार हुआ है कि उसने वृद्ध की लाठी से पीट-पीटकर जान ले ली. शमशाबाद थाना क्षेत्र के छिछूनापुर गांव के रहने वाले वृद्ध हरिराम का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने बीते गुरुवार को गांव के ही दबंग शैतान सिंह के खेत से लहसुन की दो गांठ तोड़ ली थी. 

Advertisement

लहसुन की दो गांठ तोड़ने पर दबंग शैतान सिंह के अंदर का शैतान जाग गया. उसने वृद्ध हरिराम की लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी. दबंग शैतान सिंह की पिटाई से वृद्ध हरिराम घायल हो गया. परिजन उसको इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज किया गया. 

यह भी पढ़ें- Bharat Jodo Nyay Yatra: वाराणसी में राहुल गांधी की यात्रा का विरोध, राम ध्वज दिखाए… काफिला गुजरने के बाद गंगाजल से धोई सड़क  

अंदरुनी चोटों की वजह से हुई मौत 

दबंग की पिटाई से वृद्ध के अंदरूनी चोट आई थी. लिहाजा, इलाज के दौरान शुक्रवार की रात को उसकी मृत्यु हो गई. घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. आखिर दो गांठ लहसुन ने एक वृद्ध की जान ले ली. 

Advertisement

मृतक के पुत्र राम सिंह ने बताया कि मेरे पिता हरि राम ने गांव के ही शैतान सिंह के खेत से दो गांठ लहसुन तोड़े थे. इस पर शैतान सिंह ने उनको लाठी डंडों से इतना मारा कि इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मामले में अपर पुलिस अधीक्षक सजंय सिंह ने बताया की घटना शमशाबाद थाना क्षेत्र के छिछौनापुर गांव की है. मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement