scorecardresearch
 

शामली: जमीनी विवाद... इंस्टाग्राम पर लगाया गाली-गलौज वाला स्टेटस, फायरिंग में 4 घायल, गांव में फैली दहशत

शामली के कैराना क्षेत्र के मंडावर गांव में जमीनी रंजिश और सोशल मीडिया पर गाली-गलौज के चलते दो पक्षों में गोलियां चली. करीब 50 राउंड फायरिंग से गांव में दहशत फैल गई. इस घटना में चार लोग घायल हुए, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
जमीनी विवाद में हुई फायरिंग
जमीनी विवाद में हुई फायरिंग

शामली के कैराना से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ और गोलियां चलने लगीं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना मंडावर गांव में हुई. बताया जा रहा है कि जमीनी रंजिश और सोशल मीडिया पर धमकी और गाली-गलौज के चलते दो पक्षों में तनाव बढ़ गया.

Advertisement

रविवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे यह विवाद मारपीट में बदल गया और  फायरिंग होने लगी. दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे बरसाए और अवैध असलहों से करीब 50 राउंड फायरिंग की. फायरिंग की आवाज से पूरे गांव में दहशत फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को अस्पताल भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू की.

जमीनी विवाद में जमकर हुआ बवाल 

जानकारी के मुताबिक इस फायरिंग में एक पक्ष के उमरा, उनके बेटे सद्दाम और भाई इरफान को गोली लगी, वहीं दूसरे पक्ष के युवक रिहान के सिर में भी छर्रे लगने की खबर है. सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. प्राथमिक उपचार के बाद चारों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

Advertisement

ग्रामीणों के अनुसार, झगड़ा जमीनी विवाद और इंस्टाग्राम पर गाली-गलौज वाले स्टेटस लगाने के कारण हुआ. उमरा के मकान के पास दूसरे पक्ष के दर्जनों लोगों ने फायरिंग की, जिससे गांव में डर का माहौल बन गया. पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर अब तक किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं दी गई है. मामले की जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement