scorecardresearch
 

'जो मेरी रील शेयर करेगा, उसे फ्री में देंगे सोने की कील...' कानपुर में ऑफर सुनते ही ज्वेलरी शॉप पर उमड़ी भीड़

यूपी के कानपुर (Kanpur) में एक ज्वेलरी शॉप के मालिक ने अपनी दुकान के प्रचार के लिए अनोखा तरीका अपनाया, जिसने लोगों का खूब ध्यान खींचा. ज्वेलर्स के मालिक ने ऐलान किया कि जो भी उनकी दुकान की रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करेगा और उन्हें फॉलो करेगा, उसे एक सोने की कील फ्री में दी जाएगी. यह खबर फैलते ही उनकी दुकान पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

Advertisement
X
कानपुर में ज्वेलरी शॉप पर उमड़ी भीड़. (Photo: AI)
कानपुर में ज्वेलरी शॉप पर उमड़ी भीड़. (Photo: AI)

Kanpur News: लोग अपनी दुकानों के प्रमोशन के लिए जमकर प्रचार करते हैं, लेकिन कानपुर में एक ज्वेलरी शॉप के मालिक ने अपनी दुकान के प्रचार के लिए अनोखा तरीका अपनाया. उसने ऐलान किया कि जो मेरी दुकान की रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर करेगा और फॉलो करेगा, वह रील मुझे दिखाकर फ्री में सोने की एक कील ले सकता है. दुकानदार के इस ऐलान पर उसकी दुकान पर महिलाओं, बुजुर्गों, युवकों की भीड़ लग गई. महिलाएं दुकान पर पहुंच गईं और अपने फोन से रील बनाकर शेयर करके सोशल मीडिया अकाउंट दिखाने लगीं.

Advertisement

दरअसल, कानपुर के बर्रा इलाके में अमित निगम की चित्रांश ज्वैलर्स के नाम से सोने चांदी की दुकान है. दुकान मालिक अनिल निगम ने अपनी दुकान का प्रचार करने के लिए तरीका अपनाया. उन्होंने प्रचार किया कि जो मेरी दुकान की रील बनाकर उसे सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर करेगा, और फॉलो करेगा, वह अपना फोन मुझे दिखाकर मेरी दुकान से सोने की एक कील फ्री में ले सकता है. यह सुनते ही इलाके की महिलाओं में दुकान पहुंचने की होड़ लग गई. अपने बेटों और बेटियों के साथ महिलाएं पहुंचीं और मोबाइल से दुकान की रील बनाई. रील को सोशल मीडिया पर शेयर करने लगीं.

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: महाकुंभ में खो न जाएं बच्चे... माता-पिता ने खोज निकाला अनोखा तरीका

आलम यह था कि फ्री में सोने की कील लेने के लिए कई युवक भी दुकान में पहुंच गए. कई बुजुर्ग महिलाएं अपने नाती पोतों के साथ दुकान पर पहुंचीं. दुकान के बाहर मेले जैसा नजारा हो गया. भीड़ नजर आने लगी. हर आदमी दुकान की रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर करने लगा और अकाउंट दुकान में दिखाकर सोने की कील लेने लगा. जिन महिलाओं को सोने की कील मिल गई, वे बेहद खुश नजर आईं. सबको सोने की कील दिखाती रहीं.

Advertisement

इस मामले को लेकर महिलाओं का कहना था कि हम सोशल मीडिया पर वैसे ही रील बनाते हैं. अगर कोई हमें फ्री में सोने की कील दे रहा है और केवल उसकी दुकान की रील शेयर करनी है तो क्या बुरी बात है. वहीं दुकान के मालिक अनिल निगम का कहना था कि कई लोग अपनी दुकान के प्रचार के लिए तरह-तरह से प्रमोशन करने के लिए तरीके अपनाते हैं. काफी पैसे खर्च करते हैं. मैंने भी सोचा कि क्यों न अपनी दुकान का प्रमोशन करने के लिए जनता को ही लाभ दिया जाए. इसलिए मैंने ऐसा प्रयोग किया, जो लोग मेरी दुकान पर आकर मेरी दुकान की रील शेयर करने का अकाउंट दिखा रहे हैं, उन सबको हमने एक-एक सोने की कील दी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement