समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) पर हमला बोला है. यूपी के इटावा में एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि RSS के लोगों को भी अब पैसे चाहिए. पहले आरएसएस के लोगों में ईमानदारी दिखती थी. अब इन्हें भी पैसा चाहिए लेकिन काम कोई नहीं करना है.
दरअसल, शिवपाल यादव एक इंटर कॉलेज के निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर कटाक्ष किए. कहा कि जिस तरह से 1975 में इमरजेंसी लगाने वाली कांग्रेस (Congress) हार गई थी. खुद इंदिरा जी भी हार गई थीं. वही हाल 2024 के चुनाव में बीजेपी का होने वाला है.
'उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का कुछ नहीं'
इंडिया गठबंधन को लेकर शिवपाल ने कहा कि गठबंधन बनाए रखने की जिम्मेदारी कांग्रेस की है. बीजेपी को हटाना है, इसकी जिम्मेदारी कांग्रेस की है. हम लोग सभी सीटों पर तैयारी कर रहे हैं. कांग्रेस की जिम्मेदारी है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का कुछ नहीं है. उत्तर प्रदेश में केवल समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) बीजेपी को हरा सकती है और हराएगी.
'गलती एक करता है और सजा...'
वहीं, योगी सरकार को घेरते हुए शिवपाल ने कहा कि जनता त्रस्त है. प्रदेश का बुरा हाल है. गलती एक करता है और सजा पूरे परिवार और रिश्तेदारों को मिल रही है. सभी के घरों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं. कानून है लेकिन ये लोग लोकतंत्र को नहीं मानते. इस सरकार में सब त्रस्त हैं. इस तरीके से लोकतंत्र नहीं चलता.
'स्वास्थ्य मंत्री केवल बोलते हैं'
प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भी शिवपाल ने सरकार को घेरा. कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं वेंटिलेटर पर हैं. डेंगू से लोग मर रहे हैं. अस्पतालों में दवाएं और डॉक्टर नहीं हैं. स्वास्थ्य मंत्री केवल बोलते हैं. केजीएमसी में पूर्व सांसद का बेटा तक भर्ती नहीं हो पाया.
'सरकार ने उनको बर्बाद किया'
आजम खान (Azam Khan) मामले में उन्होंने कहा कि आजम को झूठे मामलों में फंसाया गया है. पूरे परिवार पर झूठे मुकदमे लाद दिए गए हैं. इस सरकार ने उनको बर्बाद किया है.