scorecardresearch
 

'कैसे कह दूं कि मुलाकात नहीं होती, रोज मिलते हैं मगर...', बदायूं कूच से पहले शिवपाल यादव का शायराना अंदाज

Lok Sabha Election: सपा द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) आज पहली बार बदायूं जा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी जीत का दावा किया. साथ ही कहा कि पार्टी का आदेश मिला है, इसलिए बदायूं जा रहा हूं. इस सीट को जीतकर आऊंगा. 

Advertisement
X
सपा नेता शिवपाल यादव
सपा नेता शिवपाल यादव

यूपी की बदायूं (Budaun) लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) का प्रत्याशी बनाए जाने के बाद शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) का बड़ा बयान सामने आया है. दरअसल, प्रत्याशी बनाए जाने के बाद आज वो पहली बार बदायूं जा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी जीत का दावा किया है. साथ ही कहा कि पार्टी का आदेश मिला है, इसलिए बदायूं जा रहा हूं. इस सीट को जीतकर आऊंगा. 

Advertisement

दरअसल, दावा किया जा रहा था कि शिवपाल यादव, बदायूं से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद से नाराज हैं. इसीलिए वो प्रत्याशी बनाए जाने के हफ्ते भर बाद भी अपने संसदीय क्षेत्र नहीं गए. लेकिन अब उन्होंने ऐसी खबरों का खंडन किया है. 14 मार्च को लाव-लश्कर के साथ उन्होंने बदायूं के लिए कूच कर दिया है. 

बदायूं की सीट को जीतकर आऊंगा: शिवपाल

बदायूं जाते समय रास्ते में मैनपुरी में जब शिवपाल यादव से पूछा गया कि भतीजे (धर्मेंद्र) की टिकट काटकर आपको दी गई है, किस तरह का होगा बदायूं का चुनाव? इसपर शिवपाल ने कहा- "पार्टी का आदेश मिला है. आज मैं बदायूं जा रहा हूं. बदायूं की सीट को जीतकर आऊंगा."

वहीं, जब शिवपाल यादव से पूछा गया कि बीजेपी इस बार मैनपुरी की सीट पर अपना पूरा जोर लगा रही है. जयवीर सिंह या केशव प्रसाद मौर्य जैसे बड़े नामों पर चर्चा है. इस बार मैनपुरी की सीट को घेरने का प्रयास किया जा रहा है. क्या कहेंगे? इस सवाल के जवाब में सपा नेता ने कहा- "मैं समाजवादी पार्टी का हूं और समाजवादी पार्टी ही जीतेगी. हमारे सभी प्रत्याशी जीतेंगे. बीजेपी की कई ऐसी सीट हैं जिस पर उन्हें प्रत्याशी तक नही मिल रहे."

Advertisement

यूपी में इंडिया गठबंधन कितनी सीट ला पाएगी? इसपर शिवपाल ने कहा- हम सभी 80 की 80 सीटों पर जीतेंगे और बीजेपी को सभी 80 सीटों पर हराएंगे. वहीं, मोदी सरकार द्वारा CAA लागू करने पर शिवपाल यादव ने कहा कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है. बीजेपी सत्ता में है तो घमंड है. घमंड में कुछ भी कर सकती है. 

सोशल मीडिया पर शिवपाल ने लिखी शायरी 

बदायूं जाने से पहले शिवपाल यादव ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा- आज से बदायूं लोकसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क हेतु यात्रा पर हूं. मेरा इस क्षेत्र से दशकों पुराना आत्मीय रिश्ता है. मन में बदायूं से जुड़े ढेरों किस्से और यादें हैं. शकील बदायूनी साहब के शब्दों में... कैसे कह दूं कि मुलाक़ात नहीं होती है, रोज मिलते हैं मगर बात नहीं होती है. 

गौरतलब है कि सपा ने अपनी तीसरी लिस्ट में बदायूं से शिवपाल सिंह यादव पर दांव लगाया है. बदायूं सीट से धर्मेंद्र यादव दो बार सांसद रह चुके हैं. वह पिछले चुनाव में बीजेपी की संघमित्रा मौर्य से हार गए थे. धर्मेंद्र को पहले यहीं से टिकट दिया गया था. लेकिन, उनकी जगह शिवपाल को प्रत्याशी बनाया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement