scorecardresearch
 

RLD-BJP गठबंधन की अटकलों के बीच शिवपाल यादव का दावा- जयंत चौधरी हमारे साथ हैं

लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया ब्लॉक से राष्ट्रीय लोकदल से अलग होने की चर्चा है. कहा जा रहा है कि जयंत चौधरी एनडीए में शामिल हो सकते हैं. जयंत के एनडीए में शामिल होने के बीच समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने दावा किया है कि जयंत चौधरी हमारे साथ हैं. 

Advertisement
X
सपा नेता शिवपाल यादव (फाइल फोटो)
सपा नेता शिवपाल यादव (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया ब्लॉक से राष्ट्रीय लोकदल से अलग होने की चर्चा है. कहा जा रहा है कि जयंत चौधरी एनडीए में शामिल हो सकते हैं. जयंत के एनडीए में शामिल होने के बीच समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने दावा किया है कि जयंत चौधरी हमारे साथ हैं. 

Advertisement

सपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा, "आरएलडी की गठबंधन की फर्जी अफवाह बीजेपी चला रही है. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. आरएलडी हमारे साथ है और आगे चुनाव में भी हमारे साथ ही रहेगी. हम लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे और बीजेपी को हराएंगे."  

वहीं 11 फरवरी को विधायकों को अयोध्या ले जाने पर भी शिवपाल ने कहा कि सपा के विधायक वहां नहीं जाएंगे. उस दिन जाने का कोई विशेष महत्व नहीं है, पहले बात निमंत्रण की थी जो हमें नहीं मिला था. अब हम अपनी सुविधा से जाएंगे. 

डिंपल यादव ने दिया रिएक्शन

वहीं डिंपल यादव ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जयंत जी के साथ टिकट की भी घोषणाएं की जा चुकी हैं और ये फेसबुक, ट्विटर पर भी तस्वीरें पोस्ट की गई थीं. मेरा मानना है कि जो जैसे तालमेल बैठा हुआ था, अगर तालमेल बिगड़ा है तो इसकी बहुत बड़ी वजह हो सकती है. 

Advertisement

सपा यूपी अध्यक्ष ने भी दिया बयान

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि आरएलडी और सपा का गठबंधन अटूट है. उन्होंने कहा, "गठबंधन को लेकर सब अफवाहें हैं. राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी पार्टी का गठबंधन अटूट है. हमारा उनका विचार मिलता है हमें पूरा भरोसा है. वह और हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी के पास तोड़ने-फोड़ने और अफवाह फैलाने के अलावा कुछ नहीं है." 

सपा विधायक मनोज पांडेय बोले- हमारा गठबंधन इंटैक्ट

इसके अलावा सपा विधायक मनोज पांडेय ने कहा, "यह सब बीजेपी की उड़ाई अफवाह हैं इनमें कोई सच्चाई नहीं है. हमारा एलाइंस इंटैक्ट है और रहेगा. चुनाव के पहले बातचीतों का दौर चलता रहता है, लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि वह हमसे अलग होंगे." 

दो चुनाव, 11 में 0 का स्कोर... बीजेपी से ज्यादा आरएलडी को है नए गठबंधन की जरूरत, समझें पश्चिमी यूपी का गणित

योगी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना ने क्या कहा?

इस बीच आरएलडी से गठबंधन पर योगी सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि उन्हें मालूम है कि उन्हें कुछ नहीं मिलने वाला है. खन्ना ने कहा, "हमने पहले ही कहा था कि उनके जो सरगना है वह आज कहा आ गए. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है, आप समझ सकते है, उन्हें मालूम है कि उन्हें कुछ नहीं मिलने वाला है, इस बार सभी 80 सीटें बीजेपी जीतने वाली है." 

Live TV

Advertisement
Advertisement