scorecardresearch
 

'BJP वाले कहीं मेरा नाम ना बदल दें, विधानसभा में चच्चू-चच्चू की माला जपते रहते हैं', बोले शिवपाल यादव

शिवपाल सिंह यादव ने मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग को लेकर यूपी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी के लोग केवल नाम बदलते हैं, कहीं मेरा-तुम्हारा नाम ना बदल दें. सदन में मेरा नाम बदले दे रहे हैं, चच्चू-चच्चू की माला जपते रहते हैं. 

Advertisement
X
सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव
सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव

समाजवादी पार्टी के सीनियर लीडर शिवपाल सिंह यादव ने मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग को लेकर यूपी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी के लोग केवल नाम बदलते हैं, कहीं मेरा-तुम्हारा नाम ना बदल दें. सदन में मेरा नाम बदले दे रहे हैं, हमेशा चच्चू-चच्चू की माला जपते रहते हैं. 

Advertisement

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग जनता में भ्रम फैलाते हैं, सदन में झूठ बोलते हैं, असल में कुछ मुद्दे राजनीतिक नहीं होते, मुख्यमंत्री उसे जबरन मुद्दा बना देते हैं. वहीं, सीएम योगी के लोहिया पर दिए बयान पर शिवपाल ने कहा कि लोहिया जी के 'तथाकथित भक्त' बनकर उनकी सीख को अपने हिसाब से तोड़ना-मरोड़ना बंद कीजिए. आप लोग रामराज्य की दुहाई देते हैं, लेकिन असल में टैक्सराज, डरराज और झूठराज चला रहे हैं. 

दरअसल, उत्तर प्रदेश विधान परिषद में बीजेपी के एमएलसी और प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने मंगलवार को मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर 'लक्ष्मीनगर' रखने की मांग उठाई थी. बजट सत्र के दौरान मोहित बेनीवाल ने कहा कि यह मुद्दा जनभावना से जुड़ा हुआ है और इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए. उनकी इस मांग के बाद सियासी पारा हाई हो गया. सपा समेत दूसरे विपक्षी दलों ने इस मांग का विरोध किया और बीजेपी सरकार को नाम बदलने वाली सरकार करार दिया. 

Advertisement

वहीं, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग पर कहा कि सभी सदस्यों को अधिकार है अपनी बात रखने का. जबकि, अंसल मामले पर डिप्टी सीएम ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा चोर की दाढ़ी में तिनका है. उधर, संभल मामले पर मौर्य ने बयान देते हुए कहा कि विरासत और विकास हमारी प्राथमिकता है, हम इस पर आगे बढ़ रहे हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement