उत्तर प्रदेश में विधानसभा सत्र (UP Assembly Session) के पहले दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखी नोकझोंक देखने को मिली. सपा और बीजेपी के नेता एक दूसरे पर हमलावर नजर आए. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता शिवपाल सिंह यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूपी के डिप्टी बड़बोले नेता हैं. वो दिल्ली से लखनऊ और लखनऊ से दिल्ली ही करते रहते हैं. शिवपाल मे कहा कि उनसे (केशव मौर्य) अपना विभाग नहीं संभल रहा है. सीएम (योगी) ने उन्हें झुनझुना पकड़ा दिया है.
बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य ने माता प्रसाद पाण्डेय के नेता प्रतिपक्ष बनने पर कहा था कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पिछड़ों-दलितों को धोखा दिया है, सपा के पीडीए का मतलब बहुत बड़ा छलावा है. बीजेपी 2027 में 2017 की विजय दोहरायेगी. केशव के इसी बयान पर शिवपाल ने पलटवार किया है.
बकौल शिवपाल- प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य एक बड़बोले नेता हैं. उनके पास कोई काम तो है नहीं. बस दिल्ली-लखनऊ और लखनऊ-दिल्ली ही करते रहते हैं. खुद का विभाग नहीं संभाल पा रहे. केवल बोलते रहते हैं. मुख्यमंत्री जी ने उन्हें झुनझुना पकड़ा दिया है.
वहीं, केशव मौर्य ने इससे पहले नेता प्रतिपक्ष के मुद्दे पर शिवपाल यादव की इशारा करते हुए कहा था कि चाचा भी सपने संजोए हुए थे और पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मन में बहुत-सी इच्छाएं लेकर बैठे हुए थे, लेकिन अखिलेश यादव ने पीठ में छुरा घोंप दिया.
इसके अलावा मौर्य ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी में अभी और भगदड़ मचने वाली है. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों का जवाब दें. उन्होंने कहा- 'देखिए मीडिया में बहुत फेंकू लोग भी हैं, क्या मीडिया में चल रहा है, क्या सोशल मीडिया पर चल रहा है इस पर ज्यादा ध्यान न दें लेकिन सतर्क रहें और जवाब दें. सिर्फ सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करने से कुछ नहीं होगा. अखिलेश और कांग्रेस की सोशल मीडिया का जवाब देना होगा.'