समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने समर्थकों को उपचुनाव की वोटिंग से पहले अलर्ट किया. कटेहरी विधान सभा के मिझौड़ा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर 20 नवंबर को मतदान के दिन चुनाव में कोई गड़बड़ी या बेईमानी करने का प्रयास करता है तो कटेहरी में घुस जाना. उन्होंने कहा कि 20 नवंबर को आसपास के ज़िलों के लोग बॉर्डर पर रहना. अगर बेईमानी होती है तो फिर कटेहरी में घुस जाना.
यह भी पढ़ें: यूपी: शिवपाल यादव ने कटेहरी में की ताबड़तोड़ सभाएं, उपचुनाव में सपा के लिए मांगे वोट
हालांकि, शिवपाल यादव ने यह भी कहा कि अगर निष्पक्ष चुनाव होता है तो फिर अंदर आने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि समाजवादियों का तो इतिहास रहा है. जहां जुल्म, अन्याय और बेईमानी हुई है, वहां समाजवादियों ने डटकर मुकाबला किया है. समाजवादी जेल से नहीं डरते हैं. समाजवादियों का तो नारा रहा है एक पैर रेल में एक पैर जेल में.
आपको बता दें कि शिवपाल यादव कटेहरी विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी बनाये गए हैं और पिछले तीन दिनों से लगातार कटेहरी क्षेत्र में जनसम्पर्क कर रहे रहे हैं. चुनाव में वोटिंग निष्पक्ष हो, इसको लेकर शिवपाल यादव ने अंबेडकरनगर के जिलाधिकारी से भी मंगलवार को मुलाकात की थी.
यह भी पढ़ें: शिवपाल यादव न सांसदी लड़े, ना नेता प्रतिपक्ष बने... क्या उपचुनाव से लौटेगा 'चाचा' का रुतबा?
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कुल 9 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव हैं. उपचुनाव में जीत दर्ज किया जा सके, इसको लेकर राजनीतिक पार्टियां ने चुनाव प्रचार तेज कर दी है. सभी पार्टियों की तरफ से उपचुनाव में अपनी-अपनी जीत का दावा किया जा रहा है.