scorecardresearch
 

UP: मऊ पुलिस ने मुख्तार अंसारी के शूटर रामदुलारे को पकड़ा, 13 साल से था फरार

मऊ पुलिस ने मुख्तार अंसारी के करीबी शूटर रामदुलारे को गिरफ्तार किया है. ये साल 2010 से फरार चल रहा था. इस पर चर्चित ठेकेदार मन्ना सिंह हत्याकांड के गवाह राम सिंह मौर्य और उनके गनर सतीश सिंह की हत्या का आरोप है. शूटर रामदुलारे पर कुल 7 मामले दर्ज हैं. ये चंदौली के पवरा गांव का रहने वाला है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में मुख्तार अंसारी के करीबी शूटर 'रामदुलारे'
पुलिस की गिरफ्त में मुख्तार अंसारी के करीबी शूटर 'रामदुलारे'

माफिया मुख्तार अंसारी गिरोह के करीबी शूटर रामदुलारे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए हैं. इस पर चर्चित ठेकेदार मन्ना सिंह हत्याकांड के गवाह राम सिंह मौर्य और उनके गनर सतीश सिंह की हत्या का आरोप है. यह माफिया मुख्तार अंसारी और अन्य के साथ सह-आरोपी रहा है. रामदुलारे साल 2010 से ही फरार चल रहा था.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, मऊ जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के गाजीपुर तिराहे पर साल 2009 में ठेकेदार मन्ना सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसी मामले के गवाह रहे राम सिंह मौर्य और उनके गनर सतीश सिंह की भी साल 2010 में मऊ के थाना दक्षिण टोला क्षेत्र के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इन दोनों ही मामलों में मुख्तार अंसारी सहित अन्य कई लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था.

शूटर रामदुलारे पर था 25 हजार का इनाम

2010 में हुई हत्या के मामले में मुख्तार अंसारी के फरार शूटर रामदुलारे को भी सह आरोपी बनाया गया था. वह 2010 से फरार चल रहा था. मऊ के थाना दक्षिण टोला में 2010 में दर्ज मामले के बाद गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई थी. इसमें भी रामदुलारे आरोपी था और पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था. शूटर पर कुल 7 मामले दर्ज हैं और वो चंदौली के पवरा गांव का रहने वाला है.

Advertisement

गवाह राम सिंह मौर्य और गनर की हुई थी हत्या

मऊ के अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने बताया कि 5 अक्टूबर की रात मऊ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. एसओजी, सर्विलांस और दक्षिण टोला थाने की पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान मतलूपुर मोड़ से अपराधी रामदुलारे को गिरफ्तार किया, जो की 2010 से फरार और वांछित था.

Live TV

Advertisement
Advertisement