scorecardresearch
 

शादी में हो रहे झगड़े का बीच-बचाव करने लगा नाबालिग, मौसा ने मार दी गोली

ग्रेटर नोएडा में 16 साल के एक नाबालिग लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि हैबतपुर के रहने वाले चरण सिंह प्रधान की बेटी की शादी थी. इसमें 16 साल का नाबालिग भी पहुंचा था. शराब के नशे में आरोपी धर्मेंद्र की लड़की के मामा छोटे लाल के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और बात गाली-गलौज तक पहुंच गई.

Advertisement
X
16 साल के तविस यादव की गोली मारकर हत्या (फाइल- फोटो)
16 साल के तविस यादव की गोली मारकर हत्या (फाइल- फोटो)

ग्रेटर नोएडा में शादी की खुशियों का माहौल उस समय गम में बदल गया, जब शादी में शामिल होने आए 16 साल के एक नाबालिग लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी गई. लड़के को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. यह घटना बीती रात ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र के डीएफ पैलेस फार्म हाउस में में हुई. बताया जा रहा है कि हैबतपुर के रहने वाले चरण सिंह प्रधान की बेटी की शादी थी.

इसमें 16 साल का नाबालिग भी पहुंचा था. शराब के नशे में आरोपी धर्मेंद्र की लड़की के मामा छोटे लाल के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और बात गाली-गलौज तक आ गई. 

16 साल के नाबालिग लड़के की गोली मारकर हत्या

नाबालिग तविस यादव ने धर्मेंद्र और अपने मामा की बीच में आकर बीच-बचाव किया और मामला शांत हो गया. दुल्हन की विदाई के बाद घात लगाए धर्मेंद्र ने तविस को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल तविस को तुरंत ही नजदीक के अस्पताल ले जाया गया. मगर, जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया. आरोपी मृतक लड़के का मौसा लगता है. 

Advertisement

हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से हुआ फरार

इस घटना पर ज्यादा जानकारी देते हुए सेंट्रल नोएडा के डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के ओल्ड हैबतपुर गांव में चरण सिंह प्रधान की बेटी की शादी थी. शादी में शरीक होने चरण सिंह प्रधान के भाई का साढू भी आया हुआ था.

उसका नाम धर्मेंद्र है और वह पर्थला का रहने वाला है. धर्मेंद्र की चरण सिंह प्रधान के साले से किसी बात को लेकर बहस हो गई थी. इसका बीच बचाव नाबालिक बच्चे ने किया था. इसके बाद आरोपी धर्मेंद्र ने बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. 

Advertisement
Advertisement