उत्तर प्रदेश के बरेली में एक पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि अवैध प्रेम प्रसंग के चलते पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौक पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी पति मारपीट के मामले में जेल में बंद था और 15 दिन पहले ही बाहर आया था. पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि धारा 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है और अग्रिम कार्रवाई कराई जा रही है.
12 साल पहले हुई थी शादी
पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी कृष्णा पाल ने लोधी नगर शाही चौराहे पर रामजी मौर्य लोधी को भी गोली मारी. क्योंकि उसी के साथ पत्नी के अवैध संबंध होने का शक था. इससे पहले वह जेल भी मुन्ना के भाई दीपक पर गोली चलाने के मामले में गया था.
बताया जा रहा है कि फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के मोहल्ला भिटौरा के रहने वाले जगन्नाथ की बेटी पूजा की शादी करीब 12 साल पहले लोधी नगर निवासी कृष्ण पाल उर्फ चलवे के साथ हुई थी. शादी के बाद महिला के दो बेटे हुए.
15 दिन पहले जमानत पर छूटकर आया था
बताया जा रहा है कि 15 दिन पहले ही वो पत्नी की कोर्ट में पैरवी की वजह से छूटा था. पत्नी की हत्या के बाद उसने फल विक्रेता मुन्ना पर गोली चलाई, जो उसके कंधे पर लगी. इसके बाद चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में लोगों ने घायल फल विक्रेता को सीएससी अस्पताल भेजवा दिया. वहां उसका इलाज चल रहा है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही एएसपी एके दहिया और सीओ मीरगंज हर्ष मोदी और थाना फतेहगंज पश्चिम मनोज कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी कृष्णपाल के घर से दो कारतूस और शराब के दो पाउच पुलिस ने बरामद किए.