UP News: श्रावस्ती के इकौना इलाके में एक महिला की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस का कहना है कि महिला की हत्या उसी के प्रेमी ने की थी. आरोपी को पेटहरिया पुल से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पारिवारिक तनाव और प्रेमिका से पीछा छुड़ाने की मंशा से हत्या कर दी थी. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मृतका का मोबाइल बरामद कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, 8 दिसंबर को थाना इकौना क्षेत्र के सेमगढ़ा में सांधी नाले के किनारे एक महिला का शव बरामद हुआ था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद शव को जिला अस्पताल भिनगा भेज दिया गया. दो दिन बाद 10 दिसंबर को एक व्यक्ति ने शव की पहचान अपनी पत्नी के रूप में की.
इसके बाद उसने थाना इकौना में प्रार्थना पत्र देकर हत्या का केस दर्ज कराया. शिकायत में चिरैंधापुर के रहने वाले बाबू उर्फ विजय पासवान पर हत्या का शक जताया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: प्रेम प्रसंग में हत्या के बाद कर दिए थे शव के टुकड़े... बंगाल में बर्बर हत्याकांड के 7 दोषियों को फांसी की सजा
पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी विजय पासवान ने स्वीकार किया कि मृतका के साथ उसका प्रेम संबंध था. उसने बताया कि महिला को अपने घर ले जाने के बाद पारिवारिक कलह शुरू हो गई, जिससे वह परेशान हो गया. इस बात को लेकर छुटकारा पाने के लिए उसने महिला की हत्या की साजिश रची.
महिला को आरोपी अपनी बाइक पर बैठाकर सेमगढ़ा क्षेत्र में ले गया, जहां उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को सांधी नाले के किनारे फेंक दिया. हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मृतका का मोबाइल बरामद कर लिया, जो इस केस का अहम सुराग साबित हुआ. आरोपी ने बताया कि वह महिला से पीछा छुड़ाना चाहता था, इसलिए उसने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया. घटना के बाद पुलिस ने इलाके में छानबीन शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार किया.