scorecardresearch
 

अयोध्या में ठंड बढ़ने के बाद रामलला को ओढ़ाई गई रजाई, देखिए मनमोहक तस्वीरें

सर्दी का मौसम है और तापमान भी लगातार गिर रहा है. ऐसे में मौसम के मिजाज को देखते हुए रामलला की देखरेख भी बढ़ा दी गई है. अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला के बाल स्वरूप की पूजा की जाती है. इसलिए सर्दी हो या गर्मी मौसम के हिसाब से ही उनकी सेवा होती है.

Advertisement
X
रामलला को ओढ़ाई गई रजाई
रामलला को ओढ़ाई गई रजाई

मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला को अब शयन आरती के बाद रजाई ओढ़ाई जा रही है. इसी के साथ सर्दी से बचाव और मंदिर के वातावरण को गर्म रखने के लिए ब्लोअर भी लगा दिया गया है. 

Advertisement

बाल स्वरूप की होती है पूजा

गौरतलब है कि सर्दी का मौसम है और तापमान भी लगातार नीचे गिर रहा है. मौसम के मिजाज को देखते हुए रामलला की देखरेख भी बढ़ा दी गई है. अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला के बाल स्वरूप की पूजा की जाती है. इसलिए सर्दी हो या गर्मी मौसम के हिसाब से ही उनकी सेवा होती है.

रामलला को ओढ़ाई गई रजाई
रामलला को ओढ़ाई गई रजाई

प्राण प्रतिष्ठा से मूर्ति में होता है आराध्य का वास

सनातन धर्म में मान्यता है कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद मूर्ति को भी उसी तरह का अनुभव होता है जैसे मानव शरीर को होता है. प्राण प्रतिष्ठा के बाद मूर्ति में आराध्य का वास होता है. इसलिए उनको स्नान कराया जाता है, वस्त्र बदले जाते हैं, भोग लगाया जाता है, श्रृंगार होता है और भोर में आरती के साथ जगाया जाता है. इसके साथ ही शयन आरती के साथ सुलाया जाता है. 

Advertisement
रामलला को ओढ़ाई गई रजाई
रामलला को ओढ़ाई गई रजाई

भगवान को ओढ़ाई जाती है रजाई

राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास बताते हैं, "रामलला बालक रूप में हैं. बालक रूप में भगवान रामलला का ध्यान रखना और पूजा-अर्चना करना भक्तों का कर्तव्य होता है. भक्तों की भावना के अनुसार, उनको ठंडी से बचाने के लिए ब्लोअर लगा हुआ है. इसके साथ ही भगवान को रजाई ओढ़ाई जाती है". 

रामलला को ओढ़ाई गई रजाई
रामलला को ओढ़ाई गई रजाई

हर साल ठंडी के मौसम होती ये व्यवस्था

पुजारी ने आगे बताया कि इस प्रकार की व्यवस्था हर साल ठंडी के मौसम होती है. उसी के अनुरूप इस वर्ष भी तैयारियां की जा रही हैं. भगवान रामलला को ठंड से कोई परेशानी न हो, इसी भावना से व्यवस्था हो रही है. 

 

Advertisement
Advertisement