उत्तर प्रदेश के बांदा में एक बैंक से साढ़े 5 करोड़ रुपये गबन का मामला आया है. इस मामले में एसआईबी ने बैंक कैशियर समेत बैंक के तीन स्टाफ को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पहले SIB टीम ने जांच की फिर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद 14 दिन न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.
दरअसल जिला सहकारी बैंक की शाखा ओरन में करीब साढ़े 5 करोड़ रुपये का गबन और वित्तीय अनिमियता की शिकायतें मिली थीं. जांच के बाद 2018 में बिसंडा थाना में IPC की धारा 409 के तहत केस दर्ज कराया था. जब उच्च अधिकारियों और SIB ने जांच शुरू की तो कई हैरान कर देने वाली सामने बातें सामने आईं.
साढ़े 5 करोड़ रुपये गबन के मामले में तीन गिरफ्तार
जिसमें 3 करोड़ 17 लाख 23 हजार 376 रुपये और वित्तीय अनिमियता 2 करोड़ 37 लाख 56544 रुपये की गड़बड़ी पाई गई. इसमें 6 बैंक मैनेजर और प्रबंधक सहित एक कैशियर की भूमिका संदिग्ध रही. इस मामले की विवेचना के दौरान IPC की धारा 420/ 467/ 468/ 471 की धाराएं बढ़ाई गई, जिसके बाद एसआईबी लखनऊ ने तीन बैंककर्मियों को गिरफ्तार कर लिया.
14 दिन न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया
SIB के इंस्पेक्टर राजनाथ यादव ने बताया कि बांदा के बिसंडा थाना में 2018 में एक मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमे कॉपरेटिव बैंक ओरन शाखा में साढ़े 5 करोड़ रुपये से ज्यादा धनराशि का गबन और कई वित्तीय अनिमियता की गई, जांच के बाद 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया. आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.