scorecardresearch
 

Video : लग गई थी हल्दी, हाथों में सजी मेहंदी... दुल्हन की हो गई मौत, लाल जोड़े में दी गई अंतिम विदाई

यूपी के अमरोहा में जिस दिन युवती की बारात आने वाली थी उसी दिन उसकी मौत हो गई. इसके बाद शादी वाले घर में खुशियों का माहौल मातम में बदल गया. जिस घर से डोली निकलनी थी फिर उस घर से अर्थी निकली. युवती को दुल्हन की तरह सजाकर उसका अंतिम संस्कार किया गया.

Advertisement
X
शादी के दिन हुई दुल्हन की मौत.
शादी के दिन हुई दुल्हन की मौत.

यूपी के अमरोहा के हसनपुर क्षेत्र के गांव में रहने वाले किसान की बीस वर्षीय बेटी की शादी वाले दिन मौत हो गई, उसे पांच दिन से बुखार आ रहा था. पीड़िता का मुरादाबाद के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था. 15 मार्च को उसकी शादी थी. मगर, बुखार के कारण उसकी शादी वाले दिन ही मौत हो गई. लड़की की मौत से दोनों परिवारों में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं.

Advertisement

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र के गांव रुस्तमपुर खादर में किसान चंदकिरन अपने परिवार के रहता है. उसको तीन बेटी और एक बेटा है. चंदकिरन बटाई पर जमीन लेकर खेती-बाड़ी किया करता है. उसकी बड़ी बेटी कविता (20) की शादी हसनपुर तहसील के ही रहने वाले मिंटू सैनी से होना तय हुई थी.

देखें वीडियो...


आने लगा था तेज बुखार

15 मार्च को दोनों की शादी होने वाली थी. मगर, करीब पांच दिन पहले कविता को तेज बुखार की शिकायत हुई. इसके बाद उसे इलाज के लिए मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इधर, शादी की तारीख पास आ रही थी. उधर, कविता की सेहत में सुधार नहीं आ रहा था.

इसी बीच कविता की हालत अधिक बिगड़ गई और डॉक्टरों ने परिवार से कह दिया कि कविता के बचने की उम्मीद नहीं है. फिर जिस दिन कविता की शादी होनी थी उसी दिन उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जैसे ही इस बात की जानकारी कविता के परिजनों को लगी तो घर में मातम छा गया. 

Advertisement

दुल्हन की सजा कर किया गया अंतिम संस्कार

कविता का शव घर लाया गया. जिस घर में शादी की शहनाई गूंजनी थी अब उस घर में मातम छाया हुआ था. फिर कविता को दुल्हन की तरह तैयार कर उसकी अर्थी निकाली गई. बाद में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया.

 

Advertisement
Advertisement