scorecardresearch
 

Siddharthnagar: अवैध रूप से भारत में एंट्री करने पर दो चीनी नागरिक गिरफ्तार, सुरक्षाबलों ने नेपाल बॉर्डर के पास पकड़ा

सिद्धार्थनगर जिले में सुरक्षाबलों ने भारत-नेपाल बॉर्डर के पास से दो चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों अवैध रूप से भारतीय सीमा में घुस आए थे. इनमें एक महिला और एक पुरुष शामिल है.

Advertisement
X
दो चीनी नागरिक गिरफ्तार
दो चीनी नागरिक गिरफ्तार

यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में सुरक्षाबलों ने भारत-नेपाल बॉर्डर के पास से दो चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों अवैध रूप से भारतीय सीमा में घुस आए थे. इनमें एक महिला और एक पुरुष शामिल है. फिलहाल, पुलिस ने एफआईआर दर्ज इन्हें कोर्ट के सामने पेश किया है.  

Advertisement

दरअसल, पूरा मामला 26 मार्च का है जब इंडो-नेपाल बॉर्डर के पास SSB व मोहाना थाने की फोर्स संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग कर रही थी. तभी बभनी चौराहे के पास अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के अपराध में एक पुरुष व एक महिला को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से 2 चाइना के पासपोर्ट, 2 नेपाल के वीजा, 2 चाइना के सिम कार्ड व 2 नेपाल के सिम कार्ड, 1 एप्पल का फोन व 1 HONER का फोन व 9 विभिन्न कार्ड बरामद किए गए. 

दो चीनी नागरिक गिरफ्तार

पकड़े गए अभियुक्त का नाम ZHOU PULIN है जो चीन के SICHUAN का रहने वाला है, वहीं अभियुक्ता का नाम YUAN YUHAN है जो कि HUANGJINBAW की रहने वाली है. इन दोनों पर पुलिस ने भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के अपराध में केस दर्ज किया है. मोहाना थाने में धारा 14(A) विदेशी अधिनियम-1946 के तहत मुकदमा दर्ज करके दोनों को न्यायालय के सामने पेश किया. 

Advertisement

मामले में सिद्धार्थनगर के ASP ने बताया कि 26 मार्च को पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने बभनी तिराहे से एक पुरुष व एक महिला को पकड़ा है. जिनसे पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि वह चीनी नागरिक हैं तथा बिना किसी वैद्य डॉक्यूमेंट के भारत में प्रवेश कर गए हैं. 

बिना वैद्य डॉक्यूमेंट के भारत में प्रवेश करने पर उनके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 53/2024 धारा 14 A विदेशी अधिनियम 1946 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें माननीय न्यायालय रवाना किया गया. प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है. 

(सिद्धार्थनगर से अनिल कुमार तिवारी की रिपोर्ट)
Live TV

Advertisement
Advertisement