
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में 35 साल के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई हत्याकांड को 10 दिन से ज्यादा बीत चुके हैं. हत्यारे पुलिस के पकड़ से अभी भी दूर हैं. पुलिस ने अब संदिग्धों की तस्वीर जारी करते हुए इनाम की भी घोषणा की है. वहीं, पत्रकार की हत्या को लेकर लोगों के बीच आक्रोश है. लोगों और पत्रकारों ने मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते हुए मृतक के परिवार के लिए मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग की है.
पुलिस ने जारी की संदिग्धों की तस्वीर
सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने संदिग्धों की तस्वीर जारी की है. बाइक सवार संदिग्धों पर सीतापुर पुलिस ने इनाम की घोषणा की है. सीसीटीवी में नजर आए बाइक सवार दोनों संदिग्ध युवकों पर सीतापुर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम की घोषणा की.
कैसे हुई थी पत्रकार की हत्या?
8 मार्च को लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हेमपुर क्रासिंग फ्लाईओवर पर दिन दहाड़े पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक की पत्नी द्वारा दर्ज कराई गईं एफआईआर में राघवेंद्र द्वारा अखबार में छापी गईं खबरों को घटना की प्रमुख वजह बताते हुए आरोप लगाए गए थे. मृतक की पत्नी की ओर से लिखाई गई एफआईआर में कोई नामजद नहीं है.
यह भी पढ़ें: कहां हैं पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के कातिल? 48 घंटे बाद भी सीतापुर पुलिस की पकड़ से दूर, लोगों में आक्रोश