scorecardresearch
 

थप्पड़ जड़े, छड़ी से पिटाई फिर जमीन पर पटका... गुरुकुल के आचार्य की बर्बरता का Video

इन दिनों सीतापुर स्थित एक गुरुकुल के आचार्य का वीडियो वायरल हुआ है. इसमें वो एक छात्र को बेरहमी से पीटते दिखा. थप्पड़ के बाद छड़ी से उसने छात्र की पिटाई की. इतने में भी जी नहीं भरा तो छात्र को उठाकर जमीन पर पटक दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
छात्र की पिटाई का वीडियो वायरल.
छात्र की पिटाई का वीडियो वायरल.

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में स्थित संस्कृत विद्यालय के एक आचार्य की बर्बरता का वीडियो वायरल हुआ है. 2.12 मिनट के इस वीडियो में आचार्य एक छात्र को बेरहमी से मारते-पीटते हुए दिखाई दिया. इतना ही नहीं पिटाई के दौरान आरोपी आचार्य ने छात्र को उठाकर फर्श पर पटक भी दिया. छात्र रहम की गुहार लगाता रहा. लेकिन आचार्य को उस पर तरस नहीं आया. वह उसे पीटता रहा.

Advertisement

लेकिन वहीं मौजूद किसी शख्स ने आचार्य का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामला पुलिस तक पहुंचा तो वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी गई. जानकारी के मुताबिक, घटना सीतापुर के सिधौली स्थित एक गुरुकुल (संस्कृत विद्यालय) की है. यहां पढ़ाने वाले आचार्य सतीश ने मामूली सी बात पर छात्र दीपक को बेरहमी से पीट डाला.

पहले उसने छात्र को गुरुकुल से भगाने की धमकी दी. उस समय और भी कई छात्र वहां मौजूद थे. फिर अचानक से सतीश ने दीपक की पिटाई करनी शुरू कर दी. पहले उसे थप्पड़ मारे. फिर छड़ी से उसे पीटने लगा. इतने में भी उसका जी नहीं भरा तो छात्र को उठाकर फर्श पर पटक दिया. छात्र बार बार रहम की भीख मांग रहा था.

सोशल मीडिया पर वीडियो देख पुलिस ने लिया एक्शन

Advertisement

लेकिन आचार्य सतीश ने बावजूद इसके छात्र दीपक को पीटना जारी रखा. पीछे खड़े छात्र भी दीपक की पिटाई देखते रहे. सतीश इतने गुस्से में था कि किसी अन्य छात्र की हिम्मत ही नहीं पड़ी कि वो बीच-बचाव कर सके. हालांकि, वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया. आचार्य की इस हरकत को देख लोगों को भी गुस्सा आया. वीडियो पुलिस तक जा पहुंचा तो उन्होंने तुरंत इसकी जांच शुरू कर दी.

वहीं, इस वीडियो को लेकर कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. इस वीडियो को लगभग 3 महीने पुराना बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष सिधौली राकेश कुमार ने इस सम्बंध में बताया कि मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जांच के बाद अपेक्षित कार्रवाई की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement