scorecardresearch
 

रिश्तों में कत्ल... भाई ने भाई का, पति ने पत्नी का, पिता ने किया बेटी का मर्डर, कानपुर में बढ़ता क्राइम

रिश्तों में कत्ल का पहला मामला 1 सितंबर को सामने आया था. सिक्योरिटी गार्ड नितिन शाम को अपने घर से गायब हो गया था. पुलिस ने नितिन का शव बरामद करने के बाद मामले का खुलासा किया था. पुलिस के मुताबिक, नितिन की पत्नी प्रियंका ने प्रेमी अनस के साथ मिलकर नितिन की हत्या की थी.

Advertisement
X
अपनों की हत्या करने वाले गिरफ्तार (Photo Aajtak).
अपनों की हत्या करने वाले गिरफ्तार (Photo Aajtak).

यूपी के कानपुर में रिश्तों में कत्ल के मामले लगातार बढ़ते जा रहा है. अकेले सितंबर महीने में ही ऐसे छह मामले सामने आ चुके हैं. किसी केस में पति ने पत्नी की हत्या कर दी, किसी मामले में पिता ने बेटी मार डाला तो किसी केस में पत्नी ने पति को मौत के घाट उतार दिया. कई मामले ऐसे भी सामने आए जिसमें भाई ने भाई की हत्या कर दी. दरअसल, कानपुर में सितंबर के सिर्फ 26 दिनों में ही आधा दर्जन से अधिक कत्ल के ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिसमे अपनों ने ही अपनों का कत्ल कर दिया.  6 मर्डर केस में कातिल परिवार के लोग ही निकले हैं. 

Advertisement

पहला केस...

रिश्तों में कत्ल का पहला मामला 1 सितंबर को सामने आया था. सिक्योरिटी गार्ड नितिन शाम को अपने घर से गायब हो गया था. पुलिस ने नितिन का शव बरामद करने के बाद मामले का खुलासा किया था. पुलिस के मुताबिक, नितिन की पत्नी प्रियंका ने प्रेमी अनस के साथ मिलकर नितिन की हत्या की थी.

दूसरे केस...

11 सितम्बर को ककवन इलाके से दूसरा मामला सामने आया था. यहां छोटे भाई भूरा ने अपने बड़े भाई कल्लू की बेरहमी से पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी थी. शव को रस्सी से घसीटते हुए गंगा नदी में फेंक दिया था. भूरा ने पकड़े जाने पर खुलासा किया था कि रोटी ना बनने के पर हम दोनों का झगड़ा हुआ था. इसी में भाई की हत्या हो गई थी.

तीसरा केस...

17 सितम्बर को चकेरी पुलिस ने रोजी यादव ने पति राजेश और भाई के साथ मिलकर सौतेले बेटे सनी यादव की हत्या कर दी थी. पुलिस को बताया था कि सनी की हार्ट अटैक से मौत हुई थी. बिसरा की जांच में हत्या किए जाने की बात सामने आई थी. पुलिस ने सौतेल मां रोजी, उसके भाई गोलू को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, आरोपी पिता अभी भी फरार है.

Advertisement

चौथा केस...

22 सितम्बर को सेन पश्चिम पारा इलाके में राजू नाम के युवक ने अपनी डेढ़ साल की मासूम बच्ची की हत्या कर दी थी. राजू को लगता था कि बच्ची उसकी नहीं है. शक के कारण उसने लाठी से पीट-पीटकर बेटी की जान ले ली थी. 

पांचवा केस...

24 सितम्बर को ककवन को पकवान इलाके में घनश्याम शुक्ला नाम के मिठाई कारोबारी ने अपनी पत्नी अंजलि को मार कर घर में ही दफन कर दिया था, जिसकी बॉडी पुलिस ने बरामद की थी. आरोपी की तलाश में कई टीमों को लगाया गया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. आरोपी ने पत्नी की हत्या कर घर में ही गाढ़ दिया था और घर बाहर से लॉक करके फरार हो गया था. 

छठवां केस...

26 सितम्बर को जूही इलाके में बड़े भाई आरजू  ने छोटे भाई अदनान कि घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी को लगता था कि पिता छोटे भाई अदनान की तांत्रिक से झाड़फूंक करा रहे हैं. इसमें लाखों रुपया खर्च हो रहा है. आरोपी ने खर्चा बचाने के लिए भाई को मार डाला था. 

अन्य मामला.

15 सितंबर को रावतपुर इलाके में नाबालिक लड़की ने प्यार में धोखा मिलने पर सुसाइड कर लिया था. शादी समारोह में उसकी मुलाकात एक रिश्तेदार से हुई थी. दोनों के बीच प्यार हो गया था. रिश्तेदार युवक ने नाबालिग का रेप किया और अपने जीजा से भी रेप करवाया था. अश्लील वीडियो बनाए थे और नाबालिग को ब्लैकमेल करता था.  

Advertisement

पुलिस केस करने पर आरोपी ने नाबालिग से शादी करने का वादा कर दिया था. मगर, लड़की के पिता ने कहा था कि बेटी बालिग हो जाए तो शादी कर देंगे. बालिग होने के बाद शादी की बात दोहराई गई तो आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया था. इसी गम में नाबालिग ने सुसाइड कर लिया था. 

इस मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमी रोहित, उसके जीजा और रोहित की बहन को गिरफ्तार किया था. कोर्ट में पेश करने के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया है. 

पुलिस ने की गहराई से जांच

कानपुर के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है मामला सामने आने के बाद पुलिस हर पहलू की जांच करती है. सबूत इकठ्ठे किए जाते हैं फिर जो भी दोषी होता है उसे गिरफ्तार किया जाता है. इन मामलों में पुलिस ने गहराई से जांच की आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि लोगों को छोटी-छोटी बातों पर अपना आपा नहीं खोना चाहिए. यदि कोई विवाद है तो उसे आपस में बैठकर सुलझाने का प्रयास करना चाहिए.

Live TV

Advertisement
Advertisement