scorecardresearch
 

संभल में मुजफ्फरनगर जैसा थप्‍पड़ कांड, टीचर ने बच्‍चे को साथी से पिटवाया, नाबालिग पर भी हुआ केस दर्ज

मुजफ्फरनगर का चर्चित थप्‍पड़ कांड अभी शांत नहीं हुआ था कि उत्तर प्रदेश के संभल में ऐसा ही एक मामला सामने आ गया. जहां एक प्राइवेट स्‍कूल की शिक्षिका ने 5वीं के छात्र द्वारा जवाब न देने पर विशेष समुदाय के बच्चे से थप्‍पड़ पड़वाए. इस मामले पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने आरोपी महिला टीचर को गिरफ्तार किया और नाबालिग मुस्लिम छात्र के खिलाफ केस दर्ज किया.

Advertisement
X
संभल में साथी से करवाई छात्र की पिटाई
संभल में साथी से करवाई छात्र की पिटाई

मुजफ्फरनगर में एक शिक्षिका द्वारा बच्चे से बच्चे की पिटाई कराए जाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि जनपद संभला से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक प्राइवेट स्‍कूल की शिक्षिका ने 5वीं के छात्र द्वारा जवाब न देने पर विशेष समुदाय के बच्चे से थप्‍पड़ लगवाए. परिजनों की शिकायत पर आरोपी टीचर शाइस्ता और पिटाई करने वाले नाबालिग मुस्लिम छात्र के खिलाफ 153 A. 323 में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. यह घटना 26 सितंबर को सैंट एंथोनी सीनियर स्कूल में हुई.  

Advertisement

वहीं, इस मामले पर पीड़ित छात्र के पिता नीतिन त्यागी का कहना है कि थप्पड़ मारने वाले अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र का दोष नहीं है. शिक्षिका ने गलत मानसिकता का परिचय देते हुए बेटे की पिटाई कराई है.

जानकारी के मुताबिक पांचवी क्लास में पढ़ने वाला 11 साल के बच्चे से टीचर शाइस्‍ता ने कुछ सवाल पूछे थे. जिनका वो जवाब नहीं दे पाया था. इसके बाद टीचर ने कक्षा के ही एक विशेष समुदाय के छात्र से मुंह पर थप्‍पड़ लगवाए. इस घटना के बाद मासूम डिप्रेशन में आ गया और स्कूल न जाने के लिए कहने लगा. बच्चे के पिता नितिन त्यागी ने बताया कि घर आकर उनके बच्चे ने इस घटना की जानकारी उन्हें दी. इसके बाद उन्होंने आरोपी टीचर शाहिता के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया. 

पुलिस ने आरोपी टीचर और नाबालिग बच्चे के खिलाफ केस दर्ज किया

Advertisement

इस मामले पर स्कूल की प्रिंसिपल शामिना ग्रेफसीमोल ने बताया कि जैसे उन्हें इस घटना का पता चला उन्होंने तुरंत ही आरोपी टीचर को स्कूल से सस्पेंड कर दिया. साथ ही प्रिंसिपल ने बताया कि जब भी किसी टीचर को नौकरी पर रखा जाता है तो एक स्टांप पेपर पर एग्रीमेंट साइन कराया जाता है. जिसमें लिखा होता है कि किसी भी बच्चे को फिजिकली टॉर्चर नहीं कर सकते हैं. वहीं पुलिस ने आरोपी टीचर शाइस्ता को गिरफ्तार कर जेल दिया. वहीं नाबालिग बच्चे के खिलाफ भी पुलिस ने 153 A. 323 के तहत केस दर्ज किया. 

मुजफ्फरनगर में शिक्षिका ने मुस्लिम बच्चे को लगवाए थे थप्पड़ 

बता दें, मुजफ्फरनगर पुलिस ने सांप्रदायिक टिप्पणी करने और कथित तौर पर अपने छात्रों को होमवर्क न करने पर एक मुस्लिम सहपाठी को थप्पड़ मारने का आदेश देने के आरोपी शिक्षक पर मामला दर्ज किया था. मामले के संबंध में राज्य शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल को नोटिस भी भेजा गया था. इस घटना पर सुप्रीम कोर्ट ने भी नाराजगी जताई. कोर्ट ने इसकी जांच राज्य द्वारा नामित एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी द्वारा करने को कहा है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement