scorecardresearch
 

किसान के बिस्तर में सांप! जैसे ही चादर हटाया हाथ में लिपट गया काला कोबरा

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक किसान के बिस्तर में सांप बैठा हुआ था. किसान से जैसे ही चादर हटाया काला कोबरा उसके हाथ में लिपट गया. जैसे ही उसने सांप को हटाने की कोशिश कि तभी सांप ने डस लिया. इसके बाद इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई.

Advertisement
X
सांप के काटने से किसान की मौत
सांप के काटने से किसान की मौत

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक किसान की सांप के काटने से मौत हो गई. घरवालों ने पहले उसे झाड़ फूंक करने वाले के पास ले गए, आराम नहीं मिलने पर उसे अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अस्पताल प्रशासन ने किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, मामला बांदा के फतेहगंज थाना के सांडी गांव का है. यहां 54 साल के किसान देवराज दोपहर को खेती का काम करके घर आए. खाना खाकर वह बिस्तर पर आराम करने गए. जैसे ही उन्होंने चादर उठाया उसमें बैठा सांप उनके हाथ में लिपट गया. सांप देखते ही वह चीखने लगे. चीख पुकार सुनकर घर वाले भी वहां पहुंच गए, इसी बीच उन्होंने हाथ छटक कर सांप को गिराने की कोशिश की. तभी सांप ने उनके हाथ पर डस लिया. 

इसके बाद परिजन उसे झाड़ फूंक कराने ले गए. मगर,आराम नहीं मिलने पर शाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई. जैसे ही इस बात की जानकारी घर वालों को हुई वहां चीख पुकार मच गई, घर वाले रोने लगे. 

शरीर में जहर फैल गया: डॉक्टर

Advertisement

जिला अस्पताल के इंचार्ज डॉक्टर विनीत सचान ने बताया कि किसान के घरवाले उसे गंभीर हालत में अस्पताल लेकर आए थे. उसके पूरे शरीर में जहर फैल चुका था. बावजूद इसके डॉक्टरों ने बचाने की पूरी कोशिश की. मगर, उन्हें बचाया नहीं जा सका. अस्पताल ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया है.

 

Advertisement
Advertisement