उत्तर प्रदेश के हाथरस में साइबर क्राइम का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक व्यक्ति को अरेस्ट किया है, जो सोशल मीडिया के जरिए महिलाओं से दोस्ती करता था, फिर उनके पैरों की तस्वीरें मांगता था. फोटो नहीं भेजना पर ब्लैकमेल करने लगता था. आरोपी के फोन से 1000 से अधिक महिलाओं के पैरों की तस्वीरें मिली हैं. इससे उसकी अजीबोगरीब मानसिकता का खुलासा हुआ है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला तब सामने आया, जब हाथरस की एक युवती ने 1 फरवरी 2025 को साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई. उसने बताया कि 24 अक्टूबर 2024 को एक अनजान व्यक्ति ने उसे स्नैपचैट पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी. शुरुआती बातचीत सामान्य रही, लेकिन कुछ दिनों बाद आरोपी ने अश्लील मैसेज भेजने शुरू कर दिए और फिर उसने युवती से उसके पैरों की तस्वीरें मांगनी शुरू कर दीं. जब युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने चैट सार्वजनिक करने और उसे बदनाम करने की धमकी दी. इसी के साथ उसने पैसों का लालच भी दिया.
इस मामले की शिकायत मिलते ही साइबर क्राइम टीम एक्टिव हुई. पुलिस ने टेक्निकल इंटेलिजेंस की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर ली और उसे हाथरस के रुहेरी तिराहे से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी का नाम दीपक शर्मा है. वह अलीगढ़ का रहने वाला है. जब पुलिस ने उसका मोबाइल खंगाला तो उसमें 1000 से ज्यादा महिलाओं के पैरों की तस्वीरें मिलीं.
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि दीपक को महिलाओं के पैरों की तस्वीरें देखने का एक मानसिक विकार है. वह ऑनलाइन और ऑफलाइन महिलाओं से दोस्ती कर उनके पैरों की तस्वीरें मांगता था. अगर कोई महिला उसकी बात नहीं मानती, तो वह उसे धमकाने और ब्लैकमेल करने की कोशिश करता था.
इस मामले को लेकर हाथरस के एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ साइबर क्राइम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि कहीं यह आरोपी महिलाओं की तस्वीरों को किसी गलत मकसद से तो इस्तेमाल नहीं कर रहा था.