scorecardresearch
 

आजम पर नरम, अखिलेश पर सख्त... रामपुर में समाजवादी पार्टी पर जमकर बरसे ओमप्रकाश राजभर, कह दी ये बात

ओमप्रकाश राजभर ने कहा- जब मैं आजम से सीतापुर जेल में मिलने के लिए जा रहा था तो अखिलेश ने मुझे मना किया. उन्होंने मुझसे कहा कि आप वहां मत जाइए, हम उनको किनारे लगा रहे हैं और आप उनको बढ़ाने जा रहे हैं. 

Advertisement
X
ओमप्रकाश राजभर का अखिलेश यादव पर आरोप
ओमप्रकाश राजभर का अखिलेश यादव पर आरोप

यूपी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर आज (20 सितंबर) रामपुर पहुंचे. यहां उन्होंने सरकार द्वारा कराए जा रहे करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इसके बाद वो मीडिया से रूबरू हुए. मीडिया से बात करते हुए राजभर ने आजम खान की सराहना की और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा. 

Advertisement

ओमप्रकाश राजभर ने कहा- समाजवादी पार्टी ने आजम खान का इस्तेमाल तो किया लेकिन कभी हिस्सेदारी नहीं दी. जिस मामले में वह जेल में बंद हैं, समाजवादी पार्टी ने ही उन्हें फंसाया है. जब मैं आजम से सीतापुर जेल मिलने के लिए जा रहा था तो अखिलेश ने मुझे मना किया. मुझसे कहा था कि आप वहां मत जाइए, हम उनको किनारे लगा रहे हैं और आप उनको बढ़ाने जा रहे हैं. 

रामपुर पहुंचे मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने आजम खान पर हो रही कार्रवाई के सवाल पर कहा- वो समाजवादी पार्टी में एक कद्दावर नेता थे, मगर कभी उनको डिप्टी सीएम नहीं बनाया, बस उनका इस्तेमाल किया. उनके काम पर वोट तो लिया लेकिन जब हिस्सेदारी देने की बात आई तो किनारा कर लिया.

बकौल राजभर- जिस केस में वह जेल में है समाजवादी पार्टी ने ही उनको फंसाया है. अगर समाजवादी पार्टी ने कानून के दायरे में रहकर सही काम किया होता तो आज आजम खान जेल में नहीं होते. उन्होंने इशारों में कहा कि अखिलेश खुद नहीं चाहते आजम बाहर आएं. 

Advertisement

यह पूछे जाने पर की क्या अखिलेश यादव ने आजम खान के साथ पक्षपात किया? इस पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा- 100% किया है, टीवी चैनल पर सब चला है. मैं आजम से सीतापुर मिलने के लिए जा रहा था तो उन्होंने मुझे मना किया. कहा कि आप वहां मत जाइए, हम उनको किनारे लगा रहे हैं. अखिलेश को गुलाम नेता चाहिए जो बोले ना, गूंगा रहे, बहरा रहे. बस उनकी हां में हां मिलाए. 

Live TV

Advertisement
Advertisement