आगरा के रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर अंचल तिवारी 4 दिसंबर की रात से गायब हैं. उनका अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि अंचल की आखिरी बार बात उनकी बहन से मोबाइल पर हुई थी, जो नोएडा में रहती हैं. बहन को अंचल ने अपनी लोकेशन खंदारी बताई थी.
पुलिस को अंचल तिवारी की कार लावारिश हालत में एटा जिले में मिली है. कार के अंदर इंजीनियर का लैपटॉप, मोबाइल और अन्य सामान भी था. मई 2021 में अंचल के माता और पिता की मौत हो गई थी. उनके पिता की मौत कोरोना की वजह से हुई थी.
अकेले रहते थे अंचल, दोनों बहनों की हो चुकी है शादी
इसके बाद से अंचल अकेले रह रहे थे. दोनों बहनें बबली और मीनू की शादी हो चुकी है. एक बहन नोएडा और दूसरी गुरुग्राम में रहती है. अंचल ने 4 साल पहले अपनी सॉफ्टवेयर कंपनी शुरू की थी. उनकी कंपनी का सिंगापुर की एक कंपनी से अनुबंध था. उनका भी अच्छा चल रहा है.
परिजनों को सता रही अनहोनी की आशंका
जिस तरह अंचल तिवारी गायब हुए हैं, परिजनों की परेशानी बढ़ गई है. उन्हें किसी अनहोनी होने की आशंका सता रही है. परिजनों ने बताया कि अंचल अपना मकान बेचना चाहते थे. वहां की लाेकेशन उन्हें पसंद नहीं थी. वह दूसरी जगह पर जाकर रहना चाहते थे.
घर के कई ग्राहक भी मिले, लेकिन सौदा तय नहीं हो सका था. वहीं, पुलिस कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा.