उत्तर प्रदेश के लखनऊ में वीआईपी नंबर कार से आए चोर ने बकरे को चुरा ले गया. यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मोहल्ले के रहने वाले युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, गोमतीनगर इलाके में एक बकरा टहल रहा था. इस दौरान कुछ युवक एक वीआईपी नंबर की कार से आए. फिर इधर-उधर देखा. आसपास किसी को मौजूद न देखकर कार से आए युवकों ने बकरे को उठाकर कार में रख लिया और मौके से फरार हो गए. बकरे चोरी की घटना घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. हालांकि, आरिफ ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
देखें वीडियो...
लग्जरी कार से नमक चोरी
बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश के भिंड में लग्जरी कार से सवार होकर किराना दुकान के बाहर रखी नमक की बोरियां चोरी करने का मामला सामने आया था. इस चोरी का वीडियो दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. मामला भिंड के लहार इलाके का है. यहां एक दुकान के संचालक अनिल सिंह अपनी दुकान खोलने सुबह पहुंचे, तो उन्होंने देखा की उनकी दुकान के बाहर रखी नमक की तीन बोरियां गायब हैं. फिर अनिल सिंह ने अपनी दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग देखा कि रात करीब 10:27 बजे उनकी दुकान के बाहर पांच चोर एक लग्जरी कार में आए थे. फिर कार से उतरकर भीकमपुरा रोड की तरफ चले गए.
नमक की तीन बोरियां लेकर हुए फरार
थोड़ी देर बाद वह वापस दुकान की तरफ आए और देर रात करीब 11:30 बजे एक-एक करके नमक की तीन बोरियां डिक्की में लीं. इसके बाद पांचों चोर कुछ देर वहीं पर रुके और फिर रात 11:45 बजे अपनी लग्जरी कार से फरार हो गए. यह घटना 29 मई की है.