बगल में सोती रह गई मां और बेटे ने होटल के कमरे में खुदकुशी कर ली. हैरान कर देने वाली घटना उत्तर प्रदेश के वाराणसी के एक होटल की है. यहां पर अपनी मां के साथ ठहरे युवक ने मां के ही दुपट्टे के सहारे फंदा बनाकर पंखे से लटक अपने जीवन लीला समाप्त कर ली. नींद खुलते ही जब मां ने बेटे को देखा तो उसके होश उड़ गए. फिर घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. जिसमें दिल्ली के रहने वाले युवक ने आत्महत्या की वजह आर्थिक तंगी और कर्ज बताया.
वाराणसी के भेलूपुर थाने के नजदीक श्री हरि कृपा रेजिडेंसी होटल में दिल्ली के पहाड़गंज के मुल्तानी दंगा निवासी साहिल मलिक (25) अपनी मां प्रेरणा मालिक के साथ रूम नंबर 204 में आकर ठहरा और चेकइन करते समय आईडी भी होटल में गलत दी.
तड़के सुबह जब इस बिस्तर पर सो रही मां की नींद खुली तो उसके होश उड़ गए, क्योंकि बेटे साहिल का शव पंखे से लटक रहा था. तुरंत ही मां की चीख पुकार सुनकर होटल स्टाफ पहुंचा और घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जांच पड़ताल में पता चला कि साहिल की आभूषण की दुकान दिल्ली के करोल बाग में है. मौके से मिले सुसाइड नोट में साहिल ने मौत की वजह आर्थिक तंगी और कर्ज से परेशानी लिख रखी थी.
एसीपी धनंजय मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बीती रात खाने में साहिल ने अपनी मां को नींद की दवा दी थी, जिससे वह सोती रह गईं और साहिल ने उसी बेड पर खड़े होकर मां के दुपट्टे से सुसाइड कर लिया. आत्महत्या के पहले साहिल ने अपनी मां को वाराणसी के तमाम बड़े मंदिरों में ले जाकर दर्शन पूजन भी कराया था.