scorecardresearch
 

प्रेमिका के नाम ना करे दे प्रॉपर्टी, इसलिए बेटे ने दे दी पिता की सुपारी... Bareilly में चप्पल से हुआ सनसनीखेज वारदात का खुलासा

बरेली जिले में एक बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता की हत्या की सुपारी अपने चचेरे भाई को दे दी. महज 30 हजार रुपये में चचेरे भाई ने एक साथी के साथ मिलकर बुजुर्ग पर सोते समय हमला कर दिया. आइए जानते इसकी वजह...

Advertisement
X
बरेली पुलिस की गिरफ्त में हमलावर
बरेली पुलिस की गिरफ्त में हमलावर

यूपी के बरेली जिले में एक बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता की हत्या की सुपारी अपने चचेरे भाई को दे दी. महज 30 हजार रुपये में चचेरे भाई ने एक साथी के साथ मिलकर बुजुर्ग पर सोते समय हमला कर दिया. गनीमत रही कि शोरगुल सुनकर लोग इकट्ठा हो गए, जिसके चलते बुजुर्ग की जान बच गई. फिलहाल, पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आइए जानते हैं पूरा मामला...  

Advertisement

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि चचेरे भाई ने उन्हें ताऊ लीलाधर की हत्या के लिए 30 हजार रुपये का लालच दिया था. क्योंकि, लीलाधर के बेटे को यह डर लग रहा था कि पिता अपनी प्रेमिका या उसके बेटे के नाम जायदाद लिख देंगे. इसलिए बेटे ने अपने पिता की हत्या की प्लानिंग बना डाली. 

17 फरवरी की रात हुआ था हमला

थाना सीबीगंज के गांव पस्तौर निवासी 58 साल के लीलाधर पर 17 फरवरी की रात जानलेवा हमला हुआ था. घटना वाली रात वह घर के पास बने दूसरे मकान में सो रहे थे, तभी रात साढ़े 12 बजे दो हमलावरों ने तमंचे से उनको निशाना बनाकर गोली चला दी. इस बीच छीनाझपटी में तमंचे से कारतूस निकलकर नीचे गिर गया. जिसके बाद हमलावरों ने चाकू निकाल लिया. 

Advertisement

लीलाधर पर चाकू से भी हुआ था हमला

गोली से ना मरने के बाद आरोपियों ने हत्या करने के लिए लीलाधर पर चाकू से कई वार किए. हालांकि, शोर मचने पर पड़ोस में रह रही लीलाधर की कथित प्रेमिका और उसका पति जाग गया. मोहल्ले के लोग भी उठ गए. ऐसे में दोनों आरोपी घबराकर फरार हो गए. जिसके चलते बुजुर्ग लीलाधर की जान बच गई. 

इस पूरे घटनाक्रम पर लीलाधर के मौसेरे भाई नत्थूलाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि लीलाधर की हत्या की सुपारी उसके बेटे ने ही दी थी. 

चप्पल ने खोल दी पोल

मौके से मिले एक चप्पल से हमलावर तक पहुंचने में पुलिस को आसानी हुई. क्योंकि, भागते वक्त जल्दबाजी में एक आरोपी राजेश की लाल रंग की चप्पल घटनास्थल पर ही छूट गई थी. पुलिस ने जब राजेश को पकड़कर पूछताछ की तो वह अकड़ने लगा और हमले से इनकार करने लगा. मगर जब पुलिस ने उसका मोबाइल चेक किया तो उसकी पोल खुल गई. मोबाइल में मौजूद एक फोटो में लाल रंग की चप्पल दिख रही थी. 

वहीं, पुलिस ने विवेचना के दौरान जब लीलाधर के दो भतीजों से शक के आधार पर पूछताछ की तो नाटक करते हुए लीलाधर का बेटा राकेश उनकी पैरवी में आ गया. इस दौरान राकेश ने पिता की प्रेमिका के पति पर हत्या की कोशिश का आरोप लगाया. जब पुलिस ने जांच शुरू की तो मामला खुलता चला गया. जिसके बाद पुलिस ने लीलाधर के बेटे राकेश उसके चचेरे भाई राजेश और छोटे को हिरासत में ले लिया. पुलिस की सख्ती देख आरोपियों ने भी अपना गुनाह कबूल कर लिया.  

Advertisement

थाना पुलिस का कहना है कि लीलाधर का पड़ोस की ही एक महिला से संबंध है. उस महिला से भी लीलाधर का एक बेटा है. आरोपी राकेश ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि उसके पिता के पास करीब 20 बीघा जमीन है. उसको डर लग रहा था कि पिता सारी संपत्ति अपनी प्रेमिका को दे देंगे. संपत्ति की खातिर उसने अपने पिता की हत्या की प्लानिंग बनाई. 

Live TV

Advertisement
Advertisement