scorecardresearch
 

यूपी: बिजनौर में पत्नी से मिलने आए दामाद की ईंट से कूचकर हत्या, लाइव मर्डर देख सिहर उठे लोग

Bijnor Murder: इस हत्याकांड का अब CCTV फुटेज सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे ईंट से कूचकर दामाद को मौत के घाट उतारा गया. इससे पहले उसपर चाकू से कई वार किए गए. जिसने भी हत्या का वीडियो देखा सिहर उठा.

Advertisement
X
बिजनौर में युवक की बेरहमी से हत्या
बिजनौर में युवक की बेरहमी से हत्या

यूपी के बिजनौर में पत्नी को लेने आए दामाद की बेरहमी से हत्या कर दी गई. दो दिन पहले हुए इस हत्याकांड का अब एक वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे ईंट से कूचकर दामाद को मौत के घाट उतारा गया. इससे पहले उसपर चाकू से कई वार किए गए. जिसने भी हत्या का वीडियो देखा सिहर उठा. फिलहाल, मृतक के परिजनों की तहरीर पर 5 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.  

Advertisement

पूरा मामला बिजनौर के कीरतपुर थाना क्षेत्र का है, जहां सराय इम्मा का रहने वाला 30 वर्षीय आसिफ अपनी पत्नी को लेने के लिए  दूधली गांव आया था. लेकिन इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई. आसिफ की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया. दो दिन बाद आज आसिफ की हत्या का लाइव वीडियो सामने आया है. छत से किसी ने हत्या के इस वीडियो को रिकॉर्ड किया है. हैरानी की बात आसिफ को उसके ससुराल पक्ष के लोग बेरहमी से मारते रहे लेकिन कोई भी उसे बचाने नहीं आया. 

बताया जा रहा है कि आसिफ ने दूधली की कौशर जहां से 6 साल पहले लव मैरिज की थी. लेकिन लड़की के घरवाले इससे बेहद नाराज थे. शादी के 2 साल बाद ही आसिफ और कौशर में विवाद हो गया. जिसके बाद कौशर अपने मायके आकर रहने लगी. इसको लेकर आसिफ और कौशर के घरवालों के बीच मुकदमेबाजी तक हुई. 

Advertisement

आरोप है कि पिछले हफ्ते कौशर के घरवालों ने आसिफ को बुलाया था कि वो कौशर को अपने घर ले जाए, लेकिन वहां उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक आसिफ के पिता अब्दुल रशीद द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे के अनुसार, आसिफ के ससुराल वाले उसको पिछले 4 दिन से फोन करके अपने घर बुला रहे थे कि वह कौशर यानि अपनी पत्नी को ले जाए. घटना वाले दिन जब वह अपने भाई आबिद और अपनी बहन सीनम के साथ ससुराल पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद लड्डन, छुन्नन, दिलशाद नजाकत, लियाकत आदि ने उसके साथ मारपीट और गाली गलौज की. फिर बाद में चाकू से गोदकर घर के बाहर सड़क पर ही उसकी हत्या कर दी. 

इस घटना का अब जो वीडियो सामने आया है उसमें एक युवक ईंट से आसिफ के सिर और चेहरे पर वार कर रहा है. आसिफ लहूलुहान और बेसुध जमीन पर पड़ा है. वारदात को अंजाम देने के बाद वो मौके से भाग गया. फिलहाल, मृतक के ससुराल पक्ष के सभी लोग घर में ताला लगाकर फरार हो गए. 

आज (11 सितंबर) एसपी बिजनौर ने जानकारी दी है कि हत्या में शामिल मृतक आसिफ के साले लियाकत और नजाकत को गिरफ्तार कर लिया है. ईंट से हमला करने वाला लियाकत ही था. बाकी हत्यारोपियों की तलाश की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement